बात सलमान खान की फिल्म की आए तो उससे जुड़ी एक्साइटमेंट का अंदाजा लगाया ही जा सकता है. यही बात उनकी आने वाली बजरंगी भाईजान के बारे में भी सिद्ध हो चुकी है.
उनके चाहने वालों ने फिल्म के फर्स्ट लुक को खूब पंसद किया और उसके बाद सेल्फी ले ले रे गाना भी उनके फैन्स की जुबान पर चढ़ गया. अब ऐसे में फिल्म के ट्रेलर को लेकर उत्साह स्वाभाविक ही है.
फिल्म की टीम से जुड़े सूत्र बताते हैं कि फिल्म के ट्रेलर को जल्द ही रिलीज कर दिया जाएगा. यह अगले हफ्ते रिलीज हो सकता है. यह बजरंगी भाईजान का खुमार ही है कि शाहरुख खान और आमिर खान तक ने उसकी तारीफ कर डाली. ट्विटर पर भी इसे लेकर काफी हंगामा है.