scorecardresearch
 

कंगना रनोट की फिल्म 'रिवॉल्वर रानी' का ट्रेलर रिलीज

मिलिए इटावा की अलका गुर्जर से, जो बुंदेली मिश्रित हिंदी बोलती है, बात-बात पर गोली चलाती है, टी-शर्ट उतारने से हिचकती नहीं और जिसके कपड़े इटली से आते हैं. कंगना रनोट की नई फिल्म 'रिवॉल्वर रानी' का ट्रेलर रिलीज हो गया है.

Advertisement
X

मिलिए इटावा की अलका गुर्जर से, जो बुंदेली मिश्रित हिंदी बोलती है, बात-बात पर गोली चलाती है, टी-शर्ट उतारने से हिचकती नहीं और जिसके कपड़े इटली से आते हैं.

Advertisement

सैफ अली खान की फिल्म 'बुलेट राजा' बड़े पर्दे पर पिट गई, लेकिन अब बड़े पर्दे पर आ रही है बात-बात पर गोली चलाने वाली अलका गुर्जर उर्फ रिवॉल्वर रानी. कंगना रनोट की नई फिल्म 'रिवॉल्वर रानी' का ट्रेलर रिलीज हो गया है.

ट्रेलर से फिल्म कॉमेडी फिल्म ज्यादा लग रही है. हालांकि इसका प्रचार एक 'हटके' लवस्टोरी की तरह भी किया जा रहा है. फिल्म में कंगना के अपोजिट हैं आम तौर पर कॉमिक किरदार निभाने वाले वीर दास. उनके किरदार का नाम है रोहन मेहरा.

फिल्म में धाकड़ एक्टर पीयूष मिश्रा भी हैं. फिल्म के डायरेक्टर हैं साईं कबीर और निर्माता हैं राजू चड्ढा और क्राउचिंग टाइगर प्रोडक्शन.

देखें ट्रेलर

Advertisement
Advertisement