scorecardresearch
 

सोनम-दुलकर की द जोया फैक्टर बॉक्स ऑफिस पर फीकी, 2 दिन में इतनी कमाई

बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई फिल्म द जोया फैक्टर बुरी तरह फ्लॉप होती नजर आ रही है. फिल्म की दो दिनों की कमाई काफी खराब रही.

Advertisement
X
दुलकर सलमान संग सोनम कपूर
दुलकर सलमान संग सोनम कपूर

Advertisement

फिल्मी पर्दे पर इस हफ्ते तीन फिल्में रिलीज हुईं हैं. संजय दत्त की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'प्रस्थानम', करण देओल की 'पल पल दिल के पास' और सोनम कपूर की फिल्म 'द जोया फैक्टर'. मगर ये तीनों ही फिल्में बॉक्स ऑफिस पर कोई खास कमाल दिखा पाने में असफल रही हैं. बता दें कि सोनम की फिल्म जोया फैक्टर बड़ी मुश्किल से 1 करोड़ का आंकड़ा पार कर पाई है.  

दूसरे दिन के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म ने दूसरे दिन 85 लाख के करीब कमाई की है. फिल्म का ओपनिंग डे कलेक्शन भी कुछ खास नहीं रहा था. फिल्म ने रिलीज के पहले दिन करीब 65-70 लाख रुपये की कमाई की थी. फिल्म जिस तरह से कमाई कर रही है इसकी आगे की राह भी आसान नजर नहीं आ रही है.

Advertisement

View this post on Instagram

One Day to go🍿 #TheZoyaFactor Sari - @jebsispar Jewels - @amrapalijewels Style @rheakapoor Team @manishamelwani @vani2790 @sanyakapoor @malavikachauhan Beauty @artinayar Hair @alpakhimani Manager @neeha7 Photographs @thehouseofpixels

A post shared by Sonam K Ahuja (@sonamkapoor) on

फिल्म के बारे में बात करें तो इसका निर्देशन अभिषेक शर्मा ने किया है. फिल्म की कहानी इसी टाइटल के साथ लॉन्च हुई अनुजा चौहान की किताब द जोया फैक्टर पर आधारित है. फिल्म की कहानी जोया सोलंकी पर आधारित है जिसे भारतीय क्रिकेट टीम अपने लिए काफी लकी मानती है. मूवी में लीड रोल सोनम कपूर ने प्ले किया है. उनके अपोजिट फिल्म में दुलकर सलमान नजर आए हैं.

बता दें कि सोनम कपूर इंडस्ट्री में बड़ा नाम हो चुकी हैं और उनकी पिछली कुछ फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा बिजनेस किया है. इसके बावजूद जोया फैक्टर जैसा बिजनेस कर रही है ये सोनम कपूर के लिए किसी झटके से कम नहीं है. इसके अलावा संजय दत्त की मूवी प्रस्थानम से भी दर्शकों को बड़ी उम्मीदें थीं. मगर ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर खास कमाल नहीं दिखा सकी.

Advertisement
Advertisement