scorecardresearch
 

द जोया फैक्टर का नया गाना रिलीज, डांस ट्रैक पर झूमते दिखे सोनम-दुलकर

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर अपनी अपकमिंग फिल्म द जोया फैक्टर को लेकर चर्चा में हैं. इसमें वह दुलकर सलमान के अपोजिट नजर आएंगी. इन दिनों दोनों सितारे फिल्म के प्रमोशन में बिजी हैं. इस बीच फिल्म का नया गाना पेप्सी की कसम रिलीज कर दिया गया है.

Advertisement
X
सोनम कपूर और दुलकर सलमान (फोटो: वीडियो ग्रैब)
सोनम कपूर और दुलकर सलमान (फोटो: वीडियो ग्रैब)

Advertisement

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर अपनी अपकमिंग फिल्म द जोया फैक्टर को लेकर चर्चा में हैं. इसमें वह दुलकर सलमान के अपोजिट नजर आएंगी. इन दिनों दोनों सितारे फिल्म के प्रमोशन में बिजी हैं. इस बीच फिल्म का नया गाना 'पेप्सी की कसम' रिलीज कर दिया गया है.

इस गाने को सोनम और दुलकर पर फिल्माया गया है. वीडियो सॉन्ग में दोनों स्टार्स रोमांस करते नजर आ रहे हैं. गाने को सोनम कपूर ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी शेयर किया है.

इस गाने को बेनी दयाल ने गाया है. जबकि लिरिक्स अमिताभ भट्टाचार्य ने लिखे हैं और शंकर-एहसान-लॉय ने म्यूजिक दिया है. सॉन्ग पेप्सी की कसम को खूब पसंद किया जा रहा है. इससे पहले फिल्म का पहला गाना 'लकी चार्म' रिलीज हुआ था, जो सोशल मीडिया पर खूब ट्रेंड कर रहा था.

Advertisement

लकी चार्म को रघुवीर यादव और शंकर महादेवन ने अपनी आवाज दी थी. इसके लिरिक्स भी अमिताभ भट्टाचार्य ने ही लिखे थे.

यहां पर देखें सॉन्ग :-

View this post on Instagram

Say bye-bye-bye to your Wednesday Blues ’cause our track #PepsiKiKasam is here. Watch it NOW! http://bit.ly/PepsiKiKasam @dqsalmaan #AbhishekSharma @pooja__shetty @aartishetty @foxstarhindi @ad_labsfilms @angadbedi @sanjaykapoor2500 @sikandarkher @zeemusiccompany

A post shared by Sonam K Ahuja (@sonamkapoor) on

बता दें कि यह फिल्म लेखिका अनुजा चौहान की किताब द जोया फैक्टर पर आधारित है. फिल्म द जोया फैक्टर जोया सोलंकी नाम की एक लड़की की कहानी है जिसका किरदार सोनम कपूर निभा रही हैं. जोया खुद को अनलकी मानती है, लेकिन उसके पिता उसे क्र‍िकेट के लिए बहुत लकी मानते हैं. इसकी वजह जोया का जन्मदिन है जो कि 25 जून 1983 को हुआ था. फिल्म में दुलकर सलमान इंडियन क्र‍िकेट टीम के कैप्टन के रूप में नजर आएंगे.

फिल्म द जोया फैक्टर 20 स‍ितंबर को रिलीज हो रही है. सोनम कपूर के चाचा संजय कपूर ने पहली बार सोनम कपूर के पिता का रोल निभाया है. इससे पहले सोनम कपूर फिल्म एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा में नजर आई थीं. इसमें अनिल कपूर ने उनके पिता की भूमिका निभाई थी. द जोया फैक्टर के ट्रेलर को लोगों से अच्छा रिस्पॉन्स मिला. फिल्म की कहानी अलग और दिलचस्प लग रही है अब देखना है कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर क्या कमाल दिखा पाती है.

Advertisement
Advertisement