scorecardresearch
 

सोनम कपूर का नया गाना लकी चार्म, अंधविश्वास पर कटाक्ष, पर मस्ती से सराबोर

सोनम कपूर की अपकमिंग फिल्म द जोया फैक्टर का पहला गाना रिलीज कर दिया गया है. फिल्म में सोनम कपूर के अलावा दुलकर सलमान, संजय कपूर, सिकंदर खेर, अंगद बेदी और सौरभ शुक्ला अहम किरदार निभा रहे हैं.

Advertisement
X
द जोया फैक्टर
द जोया फैक्टर

Advertisement

सोनम कपूर की अपकमिंग फिल्म 'द जोया फैक्टर' का पहला गाना रिलीज कर दिया गया है. फिल्म में सोनम कपूर के अलावा दुलकर सलमान, संजय कपूर, सिकंदर खेर, अंगद बेदी और सौरभ शुक्ला अहम किरदार निभा रहे हैं.

फिल्म की कहानी एक ऐसी लड़की के बारे में है जिसे भारतीय क्रिकेट टीम अपना लकी चार्म समझती है और फिर देखते ही देखते लोग उस लड़की को अपनी देवी बना लेते हैं.

फिल्म के ट्रेलर को अच्छा रिस्पॉन्स मिला है और फिल्म का पहला गाना 'लकी चार्म' भी सोशल मीडिया पर खूब ट्रेंड कर रहा है. रघुवीर यादव और शंकर महादेवन की आवाज में गाया गया ये गाना दिग्गज लिरिक्स राइटर अमिताभ भट्टाचार्य ने लिखा है. 1 मिनट 39 सेकेंड का ये म्यूजिकल वीडियो मस्ती से सराबोर है और कहीं न कहीं ये भारत के अंधविश्वासी लोगों पर कटाक्ष भी करता है.

Advertisement

गाने को जी म्यूजिक कंपनी ने यूट्यूब पर रिलीज किया है. फिल्म का ट्रेलर पिछले हफ्ते रिलीज हुआ था. साउथ स्टार दुलकर सलमान की ये दूसरी बॉलीवुड फिल्म है. इससे पहले दुलकर ने इरफान खान स्टारर फिल्म कारवां में काम किया था. द जोया फैक्टर में दुलकर, सोनम कपूर के लव इंटरेस्ट और भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान का किरदार निभा रहे हैं.

नीचे देखें गाना :

माना ये भी जा रहा है कि फिल्म में शाहरुख खान का कैमियो हो सकता है. असल में लेखिका अनुजा चौहान की जिस किताब पर फिल्म आधारित है उसके पहले चैप्टर में जोया सोलंकी और उनकी बेस्ट फ्रेंड मुंबई में जिंग कोला के शूट पर हैं. इस शूट में जिस सुपरस्टार को नजर आना है, वो है शाहरुख खान. किताब के पहले चैप्टर में शाहरुख खान का वो सीन भी है जिसमें जोया सोलंकी वैनिटी वैन में उनके साथ हैं.

Advertisement
Advertisement