scorecardresearch
 

हेमा मालिनी के घर से 90 हजार की चोरी, नौकर पर शक

हेमा मालिनी के अंधेरी स्थित गोदाम में चोरी.

Advertisement
X
हेमा मालिनी
हेमा मालिनी

Advertisement

अभिनेत्री और भाजपा सांसद हेमा मालिनी के अंधेरी स्थित गोदाम से कपड़े और जेवर समेत कई कीमती चीजों की चोरी हुई है. बताया जा रहा है कि चोरी किए गए सामान की कुल कीमत लगभग 90 हजार रुपये है. इस गोदाम में हेमा अपने थियेटर और फिल्मों से जुड़े कॉस्ट्यूम, जूलरी और प्रॉप्स रखती हैं. इनका इस्तेमाल वह अक्सर अपने शोज और शूट्स के दौरान करती हैं.  चोरी की शिकायत जुहू पुलिस स्टेशन में दर्ज करवाई गई है.

रूस में भी है हेमा मालिनी के लिए दीवानगी, देखना चाहते हैं 'सीता और गीता 2'

पुलिस का शक गोदाम की सफाई करने वाले नौकर पर है. बताया जा रहा है कि वो नौकर ही पिछले पांच दिन से गोदाम की सफाई और देख-रेख का काम संभाल रहा था. पुलिस नौकर की तलाश कर रही है.

Advertisement

ईशा को लड़की हो या लड़का? ये है हेमा मालिनी का फ्यूचर प्लान

बता दें कि हेमा इन दिनों भारतीय फिल्म महोत्सव में भाग लेने के लिए रूस गई हुई हैं. चोरी के बारे में सबसे पहले उनके मैनेजर को मालूम चला था. जब उन्होंने गोदाम से चीजों को गायब देखा, तो उन्हें चोरी का पता चला. हेमा को भी इस बारे में सूचना दे दी गई है, जब उनसे इस बारे में प्रतिक्रिया मांगी गई, तो उन्होंने कुछ भी कहने से इनकार कर दिया.

हेमा ने खोला राज- मेरे प्रशंसक थे अटलजी, एक ही फिल्म को 25 बार देखा

हेमा मालिनी उत्तर प्रदेश के मथुरा से भाजपा की सांसद हैं। वो फिल्मों में अभिनय करने के साथ-साथ क्लासिकल डांसर भी हैं और देश-विदेश में डांस शो करती रहती हैं।

Advertisement
Advertisement