scorecardresearch
 

..फिर उतरे स्टेज पर कपड़े

ऑस्कर अवॉर्ड से नवाजी जा चुकीं कैथरीन जेटा जोंस को पिछले हफ्ते स्टेज पर एक शो के दौरान बड़ी शर्मिंदगी झेलनी पड़ी.

Advertisement
X

ऑस्कर अवॉर्ड से नवाजी जा चुकीं कैथरीन जेटा जोंस को पिछले हफ्ते स्टेज पर एक शो के दौरान बड़ी शर्मिंदगी झेलनी पड़ी.

‘कॉन्टैक्टम्युजिक’ के मुताबिक, अपने पति माइकल डगलस के दो बच्चों की मां जोंस ‘ए लिटिल नाइट म्युजिक’ नाम के एक प्ले के प्रदर्शन के दौरान एकदम से सन्न रह गयीं जब उनके कपड़े कुछ ज्यादा ही खिसक गए.

खबर में कहा गया है कि कपड़े उतरने से उनके स्तन नुमाया हो गए और जोंस मारे शर्म के पानी पानी हो गयी.

Advertisement
Advertisement