scorecardresearch
 

मेरे और इरफान के बीच कुछ नहीं हैः नवाजुद्दीन सिद्दीकी

लंच बॉक्स दुनिया भर के फिल्म फेस्टिवल में तहलका मचाने के बाद 20 सितंबर को रिलीज के लिए तैयार है. फिल्म में इरफान खान और नवाजुद्दीन सिद्दीकी लीड रोल में हैं. दोनों के बीच किसी तरह के तनाव की खबर को नवाज सिरे से नकारते हैं.

Advertisement
X
नवाजुद्दीन सिद्दीकी
नवाजुद्दीन सिद्दीकी

लंच बॉक्स दुनिया भर के फिल्म फेस्टिवल में तहलका मचाने के बाद 20 सितंबर को रिलीज के लिए तैयार है. फिल्म में इरफान खान और नवाजुद्दीन सिद्दीकी लीड रोल में हैं. बेशक फिल्म की कहानी इरफान के ईर्दगिर्द बुनी गई है लेकिन नवाज भी उनके साथ फिल्म में हैं.

Advertisement

इरफान फिल्म के प्रमोशन के लिए हर जगह नजर आ रहे हैं लेकिन नवाज कहीं नहीं हैं. यह पूछने पर कि क्या उन्हें प्रमोशन में तवज्जो नहीं दी जा रही है, पर नवाज कहते हैं, “ऐसा नहीं है. लंच बॉक्स मेरी नहीं इरफान की फिल्म है. मैंने यह रोल यारी-दोस्ती में कर लिया है. एक गुड हार्टेड पर्सन का रोल है, जो इरफान के अंडर में अप्रेंटिसशिप कर रहा है.”

इरफान और उनके बीच किसी तरह के तनाव की रिपोर्टों को वे सिरे से खारिज करते है. वे कहते हैं, “हमारे बीच में ऐसा कुछ नहीं है. इरफान एनएसडी में मेरे 10-12 साल सीनियर रहे हैं. मैं उनकी रिस्पेक्ट करता हूं.” आने वाले दिनों में नवाज की कई फिल्में देखने को मिलेंगी. उनकी फिल्म अनवर का अजब किस्सा बनकर तैयार है और लंदन फिल्म फेस्टिवल में जाएगी. इसके अलावा दशरथ मांझी की कहानी माउंटेन मैन अगले साल जनवरी-फरवरी में रिलीज होगी. उन्होंने हाल ही में अनुराग कश्यप की फिल्म धूमकेतू साइन की है जो धमाल कॉमेडी है. अपने करियर के बारे में नवाज कहते हैं, “बहुत मजा आ रहा है. अलग-अलग तरह का काम मिल रहा है. हमेशा से कुछ डिफ्रेंट करने की कोशिश रही है. और सब वैसा ही हो रहा है.”

Advertisement
Advertisement