बिग बॉस 13 रियलिटी शो के इतिहास का सबसे सफल सीजन साबित हो रहा है. सोशल मीडिया पर आए दिन शो के कंटेस्टेंट्स ट्रेंड करते हैं. सीजन 12 जहां फ्लॉप और बोरिंग साबित हुआ था, वहीं BB13 सबसे ज्यादा एंटरटेनिंग और हिट हो रहा है.
ये तीन कंटेस्टेंट हैं भुवनेश्वरी श्रीसंत के फेवरेट
जैसे-जैसे फिनाले करीब आ रहा है सेलेब्स और फैंस अपने फेवरेट कंटेस्टेंट के लिए रूटिंग कर रहे हैं. सीजन 12 में अपनी धाक जमाने वाले श्रीसंत की पत्नी भुवनेश्वरी श्रीसंत ने अपने तीन फेवरेट कंटेस्टेंट्स के नाम बताए हैं. उन्होंने ट्वीट कर बताया कि वे असीम रियाज, शहनाज गिल और रश्मि देसाई को सपोर्ट कर रही हैं. ये तीनों ही कंटेस्टेंट्स उनके फेवरेट हैं.
Bigg Boss 13: फिनाले से पहले कड़ा मुकाबला, ये 4 घरवाले नॉमिनेट, कौन होगा एविक्ट?
Rooting for Asim,Rashmi and Shenaaz Gill. They are my Favourites. 😇❤️💕🤞🏻 pic.twitter.com/89CNzlXYBK
— Bhuvneshwari Sreesanth (@Bhuvneshwarisr1) January 26, 2020
सोशल मीडिया पर भुवनेश्वरी असीम के सपोर्ट और उनकी तारीफ में कई ट्वीट कर चुकी हैं. बिग बॉस में कंटेस्टेंट्स के गेम को लेकर भुवनेश्वरी अक्सर अपनी राय रखती हैं. मालूम हो सीजन 12 में भुवनेश्वरी ने पति श्रीसंत को जमकर सपोर्ट किया था. शो में आकर भी भुवनेश्वरी ने कई बार श्रीसंत का बचाव किया था.
View this post on Instagram
शादी का मंडप, दूल्हा-दुल्हन बने असीम-हिमांशी, क्या है वायरल फोटो का सच?
कब होगा सीजन 13 का ग्रैंड फिनाले?
बिग बॉस 13 का ग्रैंड फिनाले 15 फरवरी को होगा. मेकर्स ने फिनाले के लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं. सूत्रों का दावा है कि मेकर्स फिनाले एपिसोड के लिए 10-12 करोड़ कर खर्च कर सकते हैं. इस बार 5 कंटेस्टेंट्स बिग बॉस फिनाले तक पहुंचेंगे. ग्रैंड फिनाले के लिए फिल्म सूर्यवंशी की टीम प्रमोशन के लिए आएगी. सलमान के शो पर सूर्यवंशी का टीजर रिलीज किए जाने की खबरें हैं.