scorecardresearch
 

इन 5 वजहों से देख सकते हैं अमिताभ बच्चन-आयुष्मान खुराना की गुलाबो सिताबो

फिल्म में अमिताभ बच्चन, आयुष्मान खुराना, विजय राज, ब्रिजेंद्र काला जैसे सितारें हैं. फिल्म की कास्टिंग काफी सोच समझकर की गई है, जो कि ट्रेलर में साफ झलकती है. ट्रेलर में सभी लोगों की आपस में जो केमिस्ट्री दिखी है वो अच्छी है.

Advertisement
X
आयुष्मान खुराना और अमिताभ बच्चन
आयुष्मान खुराना और अमिताभ बच्चन

Advertisement

शूजित सरकार की फिल्म गुलाबो सिताबो रिलीज के लिए तैयार है. फिल्म 12 जून को अमेजन प्राइम पर रिलीज हो रही है. फिल्म पहले थिएटर में रिलीज होने वाली थी, लेकिन कोरोना वायरस के कारण अब फिल्म को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया जाएगा. फिल्म को लेकर जबरदस्त बज है. आइए जानते हैं फिल्म से जुड़ी उन 5 वजहों के बारे में जिसके लिए हम ये मूवी देख सकते हैं.

यूनिक कास्टिंग

फिल्म में अमिताभ बच्चन, आयुष्मान खुराना, विजय राज, ब्रिजेंद्र काला जैसे सितारे हैं. फिल्म की कास्टिंग काफी सोच समझकर की गई है, जो कि ट्रेलर में साफ झलकती है. ट्रेलर में सभी लोगों की आपस में जो केमिस्ट्री दिखी है वो अच्छी है. और फिल्म में अमिताभ और आयुष्मान हैं तो मूवी को एक बार देखना तो जरूर बनता है.

Advertisement

अमिताभ बच्चन-आयुष्मान नोंकझोंक

अमिताभ बच्चन सदी के महानायक हैं. वो 77 साल की उम्र में भी लगातार काम कर रहे हैं और उनके काम को भी उतना ही पसंद किया जा रहा है. अमिताभ की एक्टिंग लोगों को काफी पसंद आती जाती है. वहीं बात आयुष्मान की करें तो उन्हें फिल्म अंधाधुन के लिए नेशनल अवॉर्डं मिल चुका है. यंग जेनरेशन में आयुष्मान को लेकर काफी क्रेज है. आयुष्मान बाला, बधाई हो, शुभ मंगल ज्यादा सावधान और ड्रीम गर्ल जैसी फिल्में दे चुके हैं. उनकी हर फिल्म को पसंद किया जा रहा है. ऐसे में स्क्रीन पर अमिताभ और आयुष्मान की नोंकझोंक एक नया मैजिक क्रिएट करेगी, जिसे फैंस जरूर देखना चाहेंगे.

एक सेट पर बना था राम का शिविर-रावण का दरबार, खास तकनीक से हुई रामायण की शूटिंग

आयुष्मान खुराना की पहली फिल्म विक्की डोनर से है गुलाबो सिताबो का खास कनेक्शन, जानें क्या?

शूजित सरकार डायरेक्शन

मूवी को शूजित सरकार डायरेक्ट कर रहे हैं. शूजित इससे पहले पीकू, विक्की डोनर, अक्टूबर, मद्रास कैफे, पिंक जैसी फिल्में बनाई हैं. शूजित की लगभग हर फिल्म को काफी पसंद किया गया. फिल्मों को क्रिटिकली सराहा गया. फिल्में बॉक्सऑफिस पर ठीकठाक कमाई भी करती हैं. ये भी ये कारण है कि फैंस गुलाबो सिताबो देख सकते हैं.

Advertisement

मजेदार स्टोरीलाइन

फिल्म की स्टोरीलाइन जूही चतुर्वेदी ने लिखा है. जूही इससे पहले पीकू, अक्टूबर, विक्की डोनर, द स्काई इज पिंक जैसी फिल्मों की स्टोरीलाइन लिख चुकी हैं. जूही की फिल्मों को अच्छा रिस्पॉन्स मिला है. गुलाबो सिताबो का ट्रेलर देख ये तो साफ है कि इस बार भी जूही कुछ मजेदार और एंटरटेनिंग लेकर आई हैं. किराएदार और मकान मालिक के बीच की तीखी-मीठी नोंकझोंक फैंस को लुभा सकती है.

फर्स्ट डे फर्स्ट शो

फिल्म अमेजन प्राइम पर रिलीज हो रही है. अमेजन प्राइम की रीच वर्ल्ड वाइड है. फैंस आसानी से कम पैसों में फिल्म का फर्स्ट डे फर्स्ट शो देख सकते हैं. आमतौर पर जब कोई फिल्म थिएटर में रिलीज होती है तो उसका फर्स्ट डे फर्स्ट शो काफी महंगा होता है. ऐसे में अमेजन प्राइम पर फैंस इसे काफी कम पैसों में देख सकते हैं.

Advertisement
Advertisement