scorecardresearch
 

कोरोना: पीएम मोदी ने कहा- पहनें घर पर बने मास्क, इन एक्ट्रेस से सीखें कैसे बनाएं

पिछले दिनों हिना खान और अदा शर्मा ने सोशल मीडिया पर घर पर मास्क बनाने का ट्यूटोरियल शेयर किया था. ये वीडियो लोगों के लिए काफी फायदेमंद साबित होंगे. मालूम हो, घर पर बने मास्क का सबसे बड़ा फायदा ये है कि इन्हें आप धोकर दोबारा से इस्तेमाल कर सकते हैं.

Advertisement
X
हिना खान-अदा शर्मा
हिना खान-अदा शर्मा

Advertisement

पीएम नरेंद्र मोदी ने 14 अप्रैल को देश को संबोधित करते हुए लॉकडाउन को 3 मई तक बढ़ाने का फैसला किया. अपने संबोधन में पीएम ने देशवासियों को कोरोना से जंग जीतने के लिए घर पर बने मास्क का इस्तेमाल करने की भी अपील की. ऐसे में अगर आपके जहन में सवाल है कि घर पर मास्क कैसे बनाएं, तो इस मुश्किल को हिना खान और अदा शर्मा ने हल किया है.

इन एक्ट्रेसेस से जानें घर पर कैसे बनाएं मास्क

पिछले दिनों दोनों एक्ट्रेसेस ने सोशल मीडिया अकाउंट पर घर पर मास्क बनाने का ट्यूटोरियल शेयर किया था. ये वीडियो लोगों के लिए काफी फायदेमंद साबित होंगे. हिना खान ने घर पर मास्क बनाने की तकनीक बताई थी. मालूम हो, घर पर बने मास्क का सबसे बड़ा फायदा ये है कि इन्हें आप धोकर दोबारा से इस्तेमाल कर सकते हैं. हिना ने अपने वीडियो में दिखाया था कि कैसे उन्होंने कपड़े को प्रॉपर साइज में काटा था, फिर उसे सिला और प्रेस किया. घर पर मास्क बनाने का हिना का ये वीडियो सिंपल था. हिना के इस वीडियो को लोगों ने काफी सराहा था.

Advertisement

View this post on Instagram

So here is my attempt to teach some simple measures of how to make a mask at home. I tried to make the process and the masks, both as interesting as possible for you guys and hope it will encourage a lot of you to make one for yourself. #WeAreInThisTogether #LetsFightCovid19

A post shared by HK (@realhinakhan) on

वहीं अदा शर्मा ने भी सॉक्स का इस्तेमाल कर मास्क बनाया था. उसे काटकर अदा ने काफी आसान तरीके से मास्क बनाया था. अदा शर्मा का ये वीडियो वायरल हुआ था. अदा का मास्क मेकिंग वीडियो हिना खान से भी ज्यादा सिंपल है.

पीएम मोदी ने बढ़ाया लॉकडाउन, कंगना की बहन ने बताया बेहतरीन फैसला

View this post on Instagram

Tag all your friends who should make this and then tag me so I can see what u guys maade 😁 . Again DO NOT go out of your house...but if you have to for emergencies then you must wear a mask. If you don't have a mask ,now you do ! . 3 Home made masks I've put on the YouTube channel (link in bio) the fake Adah Sharma's channel (there are several) all pop up and they have lots and lots of subscribers 🙈🤣 #coronamask #corona #adahsharma

Advertisement

A post shared by Adah Sharma (@adah_ki_adah) on

बादशाह ने शेयर की 17 साल पुरानी फोटो, रैपर को पहचानना बेहद मुश्किल

बता दें, कोरोना के चलते लगे लॉकडाउन की वजह से सेलेब्स घर में कैद हैं. वे शूटिंग नहीं कर पा रहे हैं. इस मुश्किल घड़ी में सेलेब्स अपने फैंस को सोशल मीडिया के जरिए एंटरटेन तो कर ही रहे हैं, साथ ही लोगों को कोरोना के खिलाफ सतर्क भी कर रहे हैं. पीएम मोदी के कोरोना के मद्देनजर शुरू किए गए सभी अभियानों में सेलेब्स ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया है. चाहे वो जनता कर्फ्यू के दिन ताली बजाना हो या एकजुटता दिखाने के लिए दिया जलाना हो.

Advertisement
Advertisement