सल्लू भाई की लेटेस्ट रिलीज हुई फिल्म 'बजरंगी भाईजान' बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है. एक यूनीक स्टोरी और यूनीक डायरेक्शन समेटे इस फिल्म में कबीर खान ने सलमान खान का 'लार्जर दैन लाइफ' रोल दिखाया है.
इस फिल्म में 'पवन' का किरदार सलमान के करियर का सबसे उम्दा किरदार माना जा रहा है. उनके साथ साथ छोटी बच्ची का किरदार निभाने वाली हर्षाली मल्होत्रा भी जमकर वाहवाही बटोर रही हैं.
पेश हैं 100 करोड़ के क्लब की तरफ बढ़ती 'बजरंगी भाईजान' के 5 खास रिकार्ड.
1. ईद की सबसे तगड़ी ओपनिंग
17 जुलाई 2015 को ईद के मौके पर रिलीज हुई यह फिल्म सलमान के लिए सबसे बड़ी 'ईद ओपनिंग' लेकर आई है. इस फिल्म ने अपनी रिलीज के पहले ही दिन 27.25 करोड़ का बिजनेस किया, जो कि उनकी पिछली ईद ओपनिंग 'किक' (26.40 करोड़) से भी ज्यादा है.
2. 2015 की सबसे बड़ी ओपनिंग
बॉलीवुड फिल्मों की गिनती में यह फिल्म साल 2015 की सबसे बड़ी ओपनिंग बटोर चुकी है. इस रेस में इसने वरुण धवन की 'एबीसीडी 2' को भी पीछे छोड़ दिया.
3. सलमान की फिल्म का एक दिन का सबसे बड़ा कलेक्शन
रिलीज के दूसरे दिन सलमान खान की इस फिल्म ने 36.50 करोड़ का बिजनेस किया. यह एक सलमान की फिल्मों के लिए एक दिन की सबसे बड़ी कमाई है.
4. विदेशों में भी 'किक' का रिकॉर्ड तोड़ा
सिर्फ इंडिया ही नहीं, बल्कि विदेशों में भी बजरंगी भाईजान ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया हुआ है. ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और यूएसए में इसने 'किक' के भी रिकार्ड्स तोड़ दिए हैं.
5. यूएसए में बॉक्स ऑफिस चार्ट पर नंबर 10
शुक्रवार को ही यूएसए और कनाडा में इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर करीब 7 लाख डॉलर्स की कमाई की. इसके साथ ही यह फिल्म यूएसए और कनाडा में बॉक्स ऑफिस पर 10वें नंबर पर आ गई है.
देखें सलमान खान स्टारर 'बजरंगी भाईजान' के सुपरहिट गाने:
1. देखें 'बजरंगी भाईजान' का गाना 'सेल्फी ले ले रे':
2. देखें फिल्म 'बजरंगी भाईजान' का नया गाना 'भर दो झोली मेरी':
3. देखें फिल्म 'बजरंगी भाईजान' का गाना 'तू चाहिए':
4. देखें फिल्म 'बजरंगी भाईजान' का गाना 'आज की पार्टी'
5. देखें फिल्म बजरंगी भाईजान का नया गाना 'जिंदगी कुछ तो बता'