नेशनल लॉकडाउन की वजह से कुछ चीजों को लेकर आम इंसान की तरह ही मशहूर सेलेब्स भी जूझ रहे हैं. इनमें सबसे महत्वपूर्ण चीज हेयरकट को रखा जा सकता है. पिछले लगभग दो महीनों से चल रहे लॉकडाउन की वजह से लोग हेयरकट नहीं ले पा रहे हैं, ऐसा ही कुछ हाल कई सेलेब्स का भी है. हालांकि कई सेलेब्स ऐसे भी हैं जो घर पर ही हेयरकट कर काम चला रहे हैं. जानते हैं इन सेलेब्स के बारे में..
View this post on Instagram
Advertisement
आलिया भट्ट ने अपने फैंस को सरप्राइज कर दिया था जब उन्होंने पोस्ट वर्कआउट एक सेल्फी पोस्ट की थी. इस मिरर सेल्फी में वे नए हेयरकट में नजर आई थीं. आलिया इस तस्वीर में छोटे बालों के साथ नजर आ रही हैं और वे अपने नए लुक में क्लासिक बॉब कट में देखी जा सकती हैं.
View this post on Instagram
This quarantine, getting rid of all the old and drab...starting with my hair.. ✂️ #quarantinehair
नेशनल लॉकडाउन के बीच पूजा हेगड़े ने भी घर पर ही हेयरकट को अंजाम दिया है. अक्षय कुमार की मल्टीस्टारर कॉमेडी फिल्म हाउस फुल 4 में नजर आ चुकीं पूजा हेगड़े ने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें शेयर की थीं. जिसमें उनके न्यू लुक को देखा जा सकता है. पूजा अपने नए लुक में शॉर्ट वेवी हेयर में देखी जा सकती हैं.
View this post on Instagram
Park day with @zoboliang 🥐 ☕️ ! #beautifulday #londonsummer #bicycling
राधिका आप्टे फिलहाल लंदन में अपने पति के साथ क्वारनटीन में हैं. राधिका ने भी लॉकडाउन में हेयर मेकओवर का मन बनाया और उन्होंने अपने न्यू लुक की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर साझा की हैं.
View this post on Instagram
एक्ट्रेस पत्रलेखा के लिए उनके बॉयफ्रेंड राजकुमार राव हेयर स्टाइलिस्ट बन गए हैं. पत्रलेखा ने इंस्टाग्राम पर एक टाइम लैप्स वीडियो शेयर किया था. इस वीडियो में देखा जा सकता था कि राजकुमार राव अपनी गर्लफ्रेंड को हेयरकट दे रहे हैं. पत्रलेखा को राजकुमार ने एसिमिट्रिकल बॉब कट दिया था जिसके बाद वे काफी क्यूट नजर आ रही थीं.
View this post on Instagram
एक्ट्रेस श्रुति हसन ने लॉकडाउन से पहले अपने फोटोशूट के थ्रोबैक फोटोज शेयर किए थे. इन तस्वीरों में श्रुति काफी लंबे बालों में नजर आ रही थीं लेकिन उन्होंने घर पर अपने बालों को ट्रिम कर लिया है और उन्हें नए लुक में देखा जा सकता है.