scorecardresearch
 

आलिया भट्ट से राधिका आप्टे तक, लॉकडाउन में इन सितारों ने घर पर लिया हेयरकट

पिछले लगभग दो महीनों से चल रहे लॉकडाउन की वजह से लोग हेयरकट नहीं ले पा रहे हैं, ऐसा ही कुछ हाल कई सेलेब्स का भी है. हालांकि कई सेलेब्स ऐसे भी हैं जो घर पर ही हेयरकट कर काम चला रहे हैं.

Advertisement
X

Advertisement

नेशनल लॉकडाउन की वजह से कुछ चीजों को लेकर आम इंसान की तरह ही मशहूर सेलेब्स भी जूझ रहे हैं. इनमें सबसे महत्वपूर्ण चीज हेयरकट को रखा जा सकता है. पिछले लगभग दो महीनों से चल रहे लॉकडाउन की वजह से लोग हेयरकट नहीं ले पा रहे हैं, ऐसा ही कुछ हाल कई सेलेब्स का भी है. हालांकि कई सेलेब्स ऐसे भी हैं जो घर पर ही हेयरकट कर काम चला रहे हैं. जानते हैं इन सेलेब्स के बारे में..

View this post on Instagram

60 days later - stronger, fitter, better at burpees, much better at skips, much much better at push ups, obsessed with running, super obsessed with eating right and waiting to get back onto the next challenge. Dear @sohfitofficial don’t know what I would’ve done without you’.. you guys are just the best @nonie.tuxen ❤️ #sohfit40daychallenge P.S - Yes I cut my hair AT HOME - thanks to my multitalented loved one who rose to the occasion when I was in need of a chop chop 💇‍♀️💜

Advertisement

A post shared by Alia Bhatt ☀️ (@aliaabhatt) on

आलिया भट्ट ने अपने फैंस को सरप्राइज कर दिया था जब उन्होंने पोस्ट वर्कआउट एक सेल्फी पोस्ट की थी. इस मिरर सेल्फी में वे नए हेयरकट में नजर आई थीं. आलिया इस तस्वीर में छोटे बालों के साथ नजर आ रही हैं और वे अपने नए लुक में क्लासिक बॉब कट में देखी जा सकती हैं.

View this post on Instagram

This quarantine, getting rid of all the old and drab...starting with my hair.. ✂️ #quarantinehair

A post shared by Pooja Hegde (@hegdepooja) on

नेशनल लॉकडाउन के बीच पूजा हेगड़े ने भी घर पर ही हेयरकट को अंजाम दिया है. अक्षय कुमार की मल्टीस्टारर कॉमेडी फिल्म हाउस फुल 4 में नजर आ चुकीं पूजा हेगड़े ने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें शेयर की थीं. जिसमें उनके न्यू लुक को देखा जा सकता है. पूजा अपने नए लुक में शॉर्ट वेवी हेयर में देखी जा सकती हैं.

View this post on Instagram

Park day with @zoboliang 🥐 ☕️ ! #beautifulday #londonsummer #bicycling

A post shared by Radhika (@radhikaofficial) on

राधिका आप्टे फिलहाल लंदन में अपने पति के साथ क्वारनटीन में हैं. राधिका ने भी लॉकडाउन में हेयर मेकओवर का मन बनाया और उन्होंने अपने न्यू लुक की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर साझा की हैं.

Advertisement

View this post on Instagram

जहाँ चाह वहाँ राह 💇🏽 @rajkummar_rao ❤️⭐️

A post shared by Patralekhaa (@patralekhaa) on

एक्ट्रेस पत्रलेखा के लिए उनके बॉयफ्रेंड राजकुमार राव हेयर स्टाइलिस्ट बन गए हैं. पत्रलेखा ने इंस्टाग्राम पर एक टाइम लैप्स वीडियो शेयर किया था. इस वीडियो में देखा जा सकता था कि राजकुमार राव अपनी गर्लफ्रेंड को हेयरकट दे रहे हैं. पत्रलेखा को राजकुमार ने एसिमिट्रिकल बॉब कट दिया था जिसके बाद वे काफी क्यूट नजर आ रही थीं.

View this post on Instagram

I’ll show you another way to love me One that doesn’t cut so deep I’ll show another way to feed me one that doesn’t drain you dry And make you bleed. A new one with a few old words :)

A post shared by @ shrutzhaasan on

एक्ट्रेस श्रुति हसन ने लॉकडाउन से पहले अपने फोटोशूट के थ्रोबैक फोटोज शेयर किए थे. इन तस्वीरों में श्रुति काफी लंबे बालों में नजर आ रही थीं लेकिन उन्होंने घर पर अपने बालों को ट्रिम कर लिया है और उन्हें नए लुक में देखा जा सकता है.

Advertisement
Advertisement