एलन मस्क के बेटे का नाम अजीबोगरीब, पहले भी सितारों ने रखे हटके नाम
एलन मस्क हाल ही में पिता बने हैं और उन्होंने अपने बेटे का नाम ट्विटर पर शेयर किया. उन्होंने अपने बेटे का नाम X Æ A-12 रखा है और ये नाम सामने आते ही ट्रेंड होने लगा. एलन की पत्नी ने लोगों को नाम का मतलब बताया लेकिन किसी की समझ में नहीं आया.
मशहूर ई-वीइकल कंपनी टेस्ला के सीईओ एलन मस्क ने एक बार फिर दुनिया को चौंका दिया है. उन्होंने एक ट्वीट के जवाब में बताया है कि उन्होंने अपने बेटे का नाम X Æ A-12 रखा है. वे हाल ही में पिता बने हैं और उन्होंने अपने बेटे का नाम ट्विटर पर शेयर किया जिसके सामने आते ही लोग हैरान रह गए. कुछ दिन पहले ही एलन की पार्टनर सिंगर ग्रिम्स ने बेटे को जन्म दिया है.
खास बात यह है कि एलन की पत्नी ने लोगों को नाम का मतलब बताया लेकिन वह भी किसी की समझ में नहीं आया. कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में यह भी दावा किया गया है कि X Æ A-12 दरअसल, एलन और ग्रिम्स के फेवरेट एयरक्राफ्ट का नाम है. हालांकि ऐसा पहली बार नहीं है जब सेलेब्स ने अपने बच्चों के अजीबोगरीब नाम रखे हो. इससे पहले भी स्टार्स अपने बच्चों के अलग तरीके के नाम रख चुके हैं. जानते हैं ऐसे ही सेलेब्स के बारे में...
मशहूर म्यूजिक प्रोड्यूसर Jay Z और लेजेंडरी सिंगर और परफॉर्मर बियॉन्से ने अपनी बेटी का नाम Blue Ivy रखा है. दोनों सुपरस्टार्स आज भी हॉलीवुड के सबसे चर्चित और प्रभावशाली पावर कपल माने जाते हैं.
अमेरिकन एक्टर, प्रोड्यूसर, राइटर, कॉमेडियन, फोटोग्राफर और पूर्व प्रोफेशनल स्केटबोर्डर जेसन माइकल ली ने अपने बेटे का नाम पायलट इंस्पेक्टर रखा है.