कोरोना के खतरे के चलते देश में जनता कर्फ्यू लग गया है. रविवार के दिन देश भर में बाजार, दुकानें, रेस्टोरेंट्स सब बंद हैं, गलियों में सन्नाटा पसरा हुआ है और लोग अपने-अपने घरों में समय बिता रहे हैं. सुबह 7 बजे से रात 9 बजे तक चलने वाले इस कर्फ्यू के चलते कई लोग घर में ही समय बिता रहे हैं. आम लोगों के साथ ही साथ सेलेब्स भी इस फ्री टाइम का सदुपयोग कर रहे हैं. अगर आप घर पर बैठ कर बोर हो रहे हैं तो बॉलीवुड के इन सेलेब्स का रूटीन फॉलो कर सकते हैं.
कटरीना कैफ: कटरीना कैफ यूं तो फिटनेस फ्रीक हैं और वे जिम ना जा पाने के चलते घर पर ही वर्कआउट कर रही हैं लेकिन एक्सरसाइज के अलावा कटरीना को गिटार का भी शौक है. आप भी कटरीना की तरह गिटार बजाकर टाइम स्पेंड कर सकते हैं.
View this post on Instagram
सलमान खान : कोरोना के चलते सलमान खान घर पर पेंटिंग कर रहे हैं. सलमान खान को पेंटिंग का काफी शौक है और वे इससे पहले भी अपने खास दोस्तों को अपनी पेंटिंग्स गिफ्ट कर चुके हैं.
View this post on Instagram
मलाइका अरोड़ा: कोरोना के चलते फ्री टाइम में मलाइका अरोड़ा भी घर पर अपनी फैमिली के लिए खाना बना रही हैं. उन्होंने ये भी बताया था कि उन्हें अपने बिजी शेड्यूल के चलते खाना बनाने का समय नहीं मिलता है लेकिन अब वे अपने परिवार को समय दे रही हैं.
View this post on Instagram
Advertisement
जैकलीन फर्नांडीज: जैकलीन भी अपने घर पर योगा प्राणायाम में जुटी हैं. उन्होंने इंस्टाग्राम पर कुछ वीडियो पोस्ट की थीं जिनमें वे योग करते हुए नजर आ रही थीं. इसके अलावा उन्होंने कोरोना वायरस से पीड़ित लोगों के लिए पियानो भी बजाया है.
View this post on Instagram
सनी लियोनी: सनी लियोनी ने भी इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की है जिसमें वे अकेले खड़े नजर आ रही हैं. सनी ने कहा कि सोशल डिस्टेंस बनाए रखना बेहद जरुरी है और सभी लोगों को इस बात का पालन करना चाहिए और जनता कर्फ्यू वाले दिन लोगों को अपने घरों में रहना चाहिए.View this post on Instagram