पूरे देश में नागरिकता संशोधन एक्ट के विरोध में प्रदर्शन हो रहे हैं. जामिया के बाद सीलमपुर में हुए प्रदर्शन के बाद पुलिस कार्रवाई पर भी सवाल खड़े होने लग गए हैं. CAA के विरोध में बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना, राजकुमार राव, परिणीति चोपड़ा, आलिया भट्ट के साथ डायरेक्टर अनुराग कश्यप भी उतर आए हैं. अब विरोध करने वालों की लिस्ट में फरहान अख्तर का नाम भी जुड़ गया है. फरहान अख्तर ने सभी प्रदर्शकारियों से अगस्त क्रांति मैदान में इकट्ठा होने के लिए कहा है. फरहान ने ट्वीट किया, यहां, आपको ये जानने की जरूरत है कि ये प्रोटेस्ट बहुत जरूरी है. 19 तारीख को आपसे अगस्त क्रांति मैदान, मुंबई में ही मिलेंगे. सिर्फ सोशल मीडिया पर प्रोटेस्ट करने का समय अब खत्म हो गया है.
फरहान अख्तर ने किया CAA का विरोध, IPS अधिकारी ने की कार्रवाई करने की मांग
बॉक्स ऑफिस के सुल्तान और सभी के चहेते बजरंगी भाईजान (सलमान खान) पर्दे पर तीसरी बार चुलबुल पांडे बनकर आने वाले हैं. इस शुक्रवार सलमान की दबंग 3 रिलीज होगी. दबंग 3 से चुलबुल पांडे अपने फैंस को क्रिसमस और न्यू ईयर का तोहफा दे रहे हैं. एडवांस बुकिंग में फिल्म के शोज हाउसफुल जा रहे हैं. एक्शन, कॉमेडी और एंटरटेनमेंट से भरपूर दबंग 3 के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर सभी की निगाहें टिकी हैं.
350 करोड़ के पार होगी दबंग 3, अपनी इन फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ेंगे सलमान खान?
पॉपुलर सिंगिंग रियलिटी शो इंडियन आइडल को नेहा कक्कड़, विशाल डडलानी और हिमेश रेशमिया के साथ जज कर रही हैं. नेहा अपने बिंदास एटिट्यूड के लिए मशहूर हैं. इंस्टा स्टोरी पर नेहा कक्कड़ ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वे सेट पर ऑफ कैमरा दूसरे जजेस के साथ मस्ती कर रही हैं. वीडियो में नेहा कक्कड़ विशाल डडलानी और हिमेश रेशमिया संग अपनी शादी पर मजाक कर रही हैं. नेहा कक्कड़ ग्रीन कलर के लहंगे में खूबसूरत दिख रही हैं. वे विशाल डडलानी की तारीफ करते हुए कहती हैं कि वे कूल लग रहे हैं. इसके बाद नेहा सेल्फी वीडियो का फोकस हिमेश रेशमिया पर शिफ्ट करती हैं. वो कहते हैं कि इनकी शादी है आज. इसके बाद नेहा भी मजे लेते हुए कहती हैं- मेरी शादी है आज.
इंडियन आइडल के सेट पर नेहा कक्कड़ की मस्ती, कहा- आज मेरी शादी है
छोटे पर्दे का सबसे चर्चित और विवादित रियलिटी टीवी शो बिग बॉस सीजन 13 वक्त के साथ और ज्यादा दिलचस्प होता जा रहा है. घर के सदस्यों के बीच लगातार बदलते समीकरण दर्शकों को और ज्यादा मसाला कंटेंट उपलब्ध करा रहे हैं. माहिरा शर्मा पारस छाबड़ा को कितना पसंद करती हैं ये उनकी हरकतों और बर्ताव से पहले भी जाहिर होता रहा है लेकिन वायरल हो रहे एक नए वीडियो में पारस माहिरा के करीब होते नजर आए.
BiggBoss: पारस छाबड़ा ने किया माहिरा को Kiss, जाहिर की फीलिंग्स
वरुण धवन और श्रद्धा कपूर की फिल्म स्ट्रीट डांसर 3डी का ट्रेलर रिलीज हो गया है. फिल्म में नोरा फतेही, शक्ति मोहन और प्रभुदेवा भी अहम रोल में हैं. रेमो डिसूजा ने फिल्म को डायरेक्ट किया है. मूवी के ट्रेलर को सोशल मीडिया पर अच्छा रिएक्शन मिल रहा है. लोगों को ट्रेलर बहुत पसंद आ रहा है. एक यूजर ने लिखा- ट्रेलर देख रोंगटे खड़े हो गए थे. इमोशंस और एनर्जी से भरपूर. मूवी के लिए इंतजार कर रहे हैं.
स्ट्रीट डांसर 3D: ट्रेलर देख खड़े हुए लोगों के रोंगटे, बोले- हर एक चीज शानदार