शाहरुख के जन्मदिन पर ऋषि कपूर ने लिखा इमोशनल मैसेज, कही ये खास बात
भले ही शाहरुख खान का जन्मदिन खत्म हो गया हो लेकिन सेलिब्रेशन अभी भी जारी है. बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खान ने 2 नवम्बर को अपना 54वां जन्मदिन मनाया. इस मौके पर शाहरुख खान के फैंस उनके घर मन्नत उन्हें बधाईयां देने पहुंचे. फैंस के अलावा बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी शाहरुख को जन्मदिन की बधाई दी.
मोदी से मुलाकात में बालासुब्रमण्यम को नहीं पसंद आई ये बात, सोशल मीडिया पर उठाया सवाल
देश के प्रधानमंत्री से मिलकर जहां लोगों की बाछें खिल जाती हैं वहीं मशहूर गायक एसपी बालासुब्रमण्यम हाल ही में पीएम मोदी से मुलाकात के बाद अपने साथ हुए बर्ताव को लेकर निराश हैं. अलग-अलग तरह के स्टार्स को लेकर किए गए भेदभाव के बाद वह दुखी हैं. खुलकर अपने विचार रखने के लिए भी मशहूर बालासुब्रमण्यम ने कहा कि जिस तरह का बर्ताव उनके साथ हुआ उससे वह काफी निराश हैं.
कोयना ने तनुश्री को लताड़ा-कंगना को सराहा, इम्प्रेस होकर रंगोली ने दिया ये जवाब
बिग बॉस 13 की कंटेस्टेंट रह चुकीं एक्ट्रेस कोयना मित्रा इन दिनों कंगना रनौत की बहन रंगोली चंदेल की गुड लिस्ट में शामिल हैं. रंगोली ने कोयना की तारीफ में उसे बहादुर और ईमानदार इंसान कहा. आइए जानें कोयना ने ऐसा क्या कह दिया कि रंगोली ने उन्हें सराहा.
कैसे आयुष्मान प्रोस्थेटिक के जरिए बने बाला, सामने आया मजेदार वीडियो
आयुष्मान खुराना बॉलीवुड के नए सुपरस्टार हैं. पिछले साल अपने करियर की दो बेहतरीन फिल्में अंधाधुन और बधाई हो देने के बाद इस साल भी वे एक के बाद एक कमाल कर रहे हैं. आयुष्मान की फिल्में आर्टिकल 15 और ड्रीम गर्ल पहले ही हिट हो चुकी हैं और अब वे एक और फिल्म, बाला के साथ सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार हैं.