आपको पता है शाहिद कपूर और करीना कपूर खान की फिल्म 'जब वी मेट' का स्क्रिप्ट लिखते वक्त नाम कुछ और था.
जी हां डायरेक्टर इम्तियाज अली ने इस बात का खुलासा किया है कि उनकी फिल्मों के नाम फिल्म बनने से पहले कुछ और होते हैं, जैसे 'जब वी मेट' का नाम पहले 'ट्रेन' था. वहीं सैफ अली खान और दीपिका पादुकोण के साथ इम्तियाज की फिल्म 'लव आज कल' का पहले नाम 'इलास्टिक' था.
'तमाशा' के ट्रेलर लॉन्च के दौरान इम्तियाज ने बताया , 'फिल्म 'तमाशा' का ओरिजिनल नाम 'विंडो सीट' था. हम अक्सर फिल्म लिखते वक्त उसका नाम कुछ भी रख लेते हैं और जब शूटिंग शुरू हो जाती है उसके बाद फिल्म पूरी होने पर असली नाम रखा जाता है.'