scorecardresearch
 

वो बड़ी फिल्में जो कभी रिलीज ही नहीं हुईं

वकील बाबू अभि‍नेता के तौर पर राज कपूर की आखिरी फिल्म मानी जाती है, लेकिन बतौर एक्टर यह उनकी अंतिम फिल्म नहीं थी. डायरेक्टर संजय खन्ना की फिल्म 'चोर मंडली' शोमैन की आखिरी फिल्म थी, लेकिन दुर्भाग्य से यह फिल्म आज तक रिलीज नहीं हो पाई.

Advertisement
X
'चोर मंडली' और 'जमानत' के पोस्टर
'चोर मंडली' और 'जमानत' के पोस्टर

वकील बाबू अभि‍नेता के तौर पर राज कपूर की आखिरी फिल्म मानी जाती है, लेकिन बतौर एक्टर यह उनकी अंतिम फिल्म नहीं थी. डायरेक्टर संजय खन्ना की फिल्म 'चोर मंडली' शोमैन की आखिरी फिल्म थी, लेकिन दुर्भाग्य से यह फिल्म आज तक रिलीज नहीं हो पाई. चोर मंडली ऐसी इकलौती फिल्म नहीं है, जो पूरी होने के बावजूद थिएटर की शक्ल नहीं देख पाई. ऐसी और भी कई फिल्में हैं, जो कभी रिलीज ही नहीं हुई.

Advertisement

खबरदार (1984)
डायरेक्टर टी रामाराव की यह फिल्म अगर रिलीज होती तो दर्शक शायद इसे कभी नहीं भूलते क्योंकि इस फिल्म में पहली बार अमिताभ बच्चन और कमल हासन एक साथ नजर आने वाले थे. लेकिन फिल्म सिनेमाघरों के पर्दे तक पहुंच नहीं पाई.

किस्सा कुर्सी का (1977)
यह फिल्म आपातकाल पर आधारित थी, जिसमें शबाना आजमी अहम रोल में थीं. बताया जाता है कि सरकार ने इसके प्रिंट जलवा दिए थे, ताकि फिल्म के जरिए राजनीति का काला चेहरा दर्शक न देख पाएं. इस फिल्म को बैन कर दिया गया था.

कैमिस्ट्री (2011)
यह उन सबसे नई फिल्मों में शामिल है, जिनके नसीब में रिलीज होना नहीं था. इसे रिवॉल्वर रानी के डायरेक्टर साई कबीर ने निर्देशित किया था. फिल्म में सोहा अली खान और श्रेयस तलपड़े थे. श्रेयस फिल्म के प्रोड्यूसर भी थे, लेकिन कई अड़चनों के चलते फिल्म रिलीज नहीं हुई.

Advertisement

जमानत (1998)
इस फिल्म में अमिताभ बच्चन के साथ करि‍श्मा कपूर और अरशद वारसी थे, लेकिन दुर्भाग्य देखिए कि फिल्म पूरी होते ही इसके डायरेक्टर एस रामानाथन चल बसे. हालांकि उनके बेटे ने बाद मे इसे रिलीज कराने की पूरी कोशिश की, लेकिन उन्हें कामयाबी नहीं मिली.

लेडीज ओनली (1997)
डायरेक्टर दिनेश शैलेंद्र की इस फिल्म में रणधीर कपूर, सीमा बिस्वास और शिल्पा शिरोड़कर अहम रोल में थे. रणधीर कपूर इस फिल्म से बॉलीवुड में कमबैक कर रहे थे इसलिए यह चर्चा में थी. लेकिन पता नहीं क्यों यह रिलीज नहीं हो पाई.

 

Advertisement
Advertisement