scorecardresearch
 

कंगना से विवाद: जानें किन-किन सेलेब्स ने किया रितिक को सपोर्ट

रितिक रोशन के सोशल मीडिया पोस्ट के बाद से कई सेलेब्स उनके सपोर्ट में आगे आए हैं. कंगना के साथ हुआ उनका विवाद बढ़ता ही जा रहा है...

Advertisement
X
कंगना रनौत और रितिक रोशन
कंगना रनौत और रितिक रोशन

Advertisement

मार्च 2016 में शुरू हुआ रितिक रोशन-कंगना रनौत के विवाद का गुरुवार से एक नया चैप्टर तब जुड़ गया जब रितिक ने सोशल मीडिया पर एक लेटर लिखा. रितिक ने सवाल उठाए की 7 साल के रिलेशन में क्यों कभी कोई फोटो, प्यार की निशानी या कुछ भी ऐसा एक्सचेंज नहीं हुआ जो इस प्यार को साबित कर सके. रितिक ने कंगना के तमाम आरोपों को झूठा बताया और कहा कि वह कंगना से कभी निजी तौर पर मिले ही नहीं हैं.

मिड डे की एक रिपोर्ट के अनुसार, इस बारे में रितिक ने पापा राकेश रोशन से काफी लंबी बातचीत की और इसके बाद ही उन्होंने अपना पक्ष रखने का फैसला किया. वैसे रितिक ने अपनी सफाई में जो पोस्ट शेयर की है, उसकी आखिरी लाइनों में भी इस बात का जिक्र मिलता है कि उनके परिवार और बच्चों रेहान और रिद्धान की वजह से ही वो ये सब कर रहे हैं.

Advertisement

कंगना से अफेयर-विवाद: 2 साल बाद रितिक ने 766 शब्दों में बताया पूरा माजरा

उन्होंने फेसबुक पर 766 शब्दों की पोस्ट में लिखा है- जब सच कटघरे में खड़ा हो जाता है, तो समाज, परिवार और बच्चे सबको भुगतना पड़ता है.वैसे जब कंगना ने नेशनल टेलीविजन पर रितिक से माफी मांगने की मांग रखी थी, तब भी उनके परिवार ने उनसे चुप्पी तोड़ने को कहा था. रिपोर्ट के मुताबिक अब परिवार के ही लोगों ने उन्हें समझाया है कि उनकी चुप्पी का गलत मतलब निकाला जा सकता है, इसलिए उन्हें अपना पक्ष रखना चाहिए.

कंगना के वकील ने दिया आदित्य पंचोली के नोटिस का जवाब

रितिक के इस पोस्ट के बाद से ही कई सेलेब्स उनके सपोर्ट में आ खड़े हुए हैं जिसमें अर्जुन कपूर, सोनाक्षी सिन्हा, टाइगर श्रॉफ, यामी गौतम, रितेश सिधवानी, पूजा हेगडे, फराह खान, विशाल ददलानी, विक्रम भट्ट, अपूर्व असरानी और टेरेंस लुईस जैसी तमाम बॉलीवुड हस्तियों के नाम शामिल हैं.

कंगना बोलीं, आदमी के लिए मजा है सेक्स, औरत करे तो क्राइम

वहीं एक ट्वीट में विक्रम भट्ट ने लिखा कि रितिक एक शर्मीले व्यक्ति है, वह किसी के एकाउंट को हैक नहीं कर सकते.

फराह खान ने कहा कि मैं सचमुच खुश हूं कि रितिक ने ऐसा किया है, मुझे लगता है कि अब वो समय आ गया था जब इस मुद्दे पर बात करनी चाहिए. इसका कारण यह है कि मैं लगभग 18 वर्षों से रितिक को जानती हूं. जब हमने 'कहो ना प्यार है' में एकसाथ काम किया था उस समय वो काफी छोटे थे, मैंने उन्हें तब से देखते आई हूं और मैं उन्हें एक सच्चे ईमानदार व्यक्ति के रूप में जानती हूं.

Advertisement

बेटे के सपोर्ट में बोले राकेश रोशन- कंगना की तरह लूज टॉक नहीं करते

लेखक अपूर्वा असरानी ने ट्वीट किया कि एक आदमी के रूप में जिसे नारीवाद की आड़ में मनोवैज्ञानिक व्यवहार का सामना करना पड़ा, मैं स्पष्ट रूप से उनके साथ खड़ा हुँ #HrithikRoshan.

Advertisement
Advertisement