पिछली बार जब ये इंजीनियरिंग स्टूडेंट्स बोर हुए थे तो 'बेबी डॉल मैं सोने दी...' गाने पर जमकर थिरके थे. अपने डांस का वीडियो इन स्टूडेंट्स ने यू-ट्यूब पर डाला और सोशल मीडिया पर इसे जमकर शेयर किया गया. एक बार फिर ये स्टूडेंट्स बोर हुए और 'मेरे नाल तू व्हिसल बजा...' गाने पर ठुमके लगाए.
पढ़ें: सनी लियोन के गाने 'बेबी डॉल' पर नाचे स्टूडेंट
ये वीडियो भी वायरल हो गया है. इस वीडियो में भी वही स्टूडेंट्स हैं जिन्होंने 'बेबी डॉल मैं सोने दी...' पर डांस किया था. ' मेरे नाल तू व्हिसल बजा...' गाने पर भी इन छात्रों के डांस मूव बहुत मजेदार हैं. टाइगर श्रॉफ के अंदाज में ये स्टूडेंट्स भी अपनी टी-शर्ट के जरिए 'व्हिसल बजा...' स्टेप करते नजर आएंगे.
देखें पूरा वीडियो...
'बेबी डॉल मैं सोने दी...' पर इंजीनियरिंग स्टूडेंट्स का डांसः