आमिर खान की 'दंगल' इस वीकेंड रिलीज होने वाली है. फिल्म एक रेसलिंग ड्रामा है. इसमें रेसलर महावीर फोगाट की बेटियां गीता और बबिता के रेसलर बनने की कहानी को दिखाया गया है. फिल्म के गाने और ट्रेलर पहले ही काफी चर्चा में हैं.
हाल में आमिर ने बॉलीवुड स्टार्स के लिए फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी थी. स्क्रीनिंग में महावीर फोगाट का परिवार भी मौजूद था. क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर भी इस स्क्रीनिंग का हिस्सा बने.
Film Review- दंगल: सच में छोरियां छोरों से कम ना हैं
फिल्म देखने के बाद बॉलीवुड सिलेब्स ने फिल्म के बारे में अपने-अपने विचार ट्विटर पर भी पोस्ट किए. अगर आप इस फिल्म को देखे या न देखे को लेकर अभी भी सोच रहे हैं तो हम आपको बता रहे हैं इस फिल्म को देखने की कुछ खास वजहें.
आइए जानें, 5 ऐसी वजहें जो 'दंगल' देखने पर मजबूर कर देंगी...
1. आमिर खान पहली बार किसी फिल्म में पहलवानी करते नजर आएंगे. इस फिल्म के लिए आमिर ने काफी मेहनत की है और इस फिल्म में आपको उनके दो अवतार देखने को मिलेंगे. एक जब वह खुद पहलवानी करते नजर आएंगे, दूसरा जब वह अपनी बेटियों के कोच के रोल में नजर आएंगे.
'दंगल' के प्रमोशन के लिए आमिर ने अपनाया ये पैंतरा
2. फिल्म हरियाणी पहलवान महावीर सिंह फोगाट और उनकी रेसलर बेटियों गीता और बबीता फोगाट की लाइफ पर आधारित है.
3. अगर आप ये सोच रहे हैं कि यह सलमान की फिल्म 'सुल्तान' की तरह ही होगी तो आपको जानकर हैरानी होगी कि ये फिल्म पूरी तरह लड़कियों को आगे बढ़ने और उन्हें प्रेरित करने की कहानी है. इस फिल्म में दिखाया गया है कि एक पिता का सपना सिर्फ बेटा नहीं बेटी भी पूरा कर सकती है.
आमिर की बेटी 'दंगल' का कर रही है कुछ ऐसे प्रमोशन
4. आमिर को हरियाणी बोलते और उनके इस अवतार को पर्दे पर देखना दिलचस्प होगा. फिल्म के ट्रेलर पहले ही अपने डायलॉग्स को लेकर चर्चा में हैं.
5. टीवी सेलेब्रिटी साक्षी तंवर इस फिल्म में फीमेल लीड में आमिर के अपोजिट उनकी वाइफ के रोल में दिखेंगी. इस नई जोड़ी को पर्दे पर देखना काफी रोचक होगा.