Bigg Boss 13 में इस हफ्ते कई सारे इमोशनल मूमेंट्स देखने को मिल रहे हैं. फैमिली वीक एपिसोड्स में घरवालों से मिलकर कंटेस्टेंट्स की आंखें नम हो रही हैं. मेकर्स शो में एंटरटेनमेंट का तड़का लगाने की पूरी कोशिश कर रहे हैं. इसलिए जल्द शो में 4 खास मेहमान शिरकत करने वाले हैं.
घर में ये 4 मेहमान आएंगे नजर
बिग बॉस फैनक्लब पर रिपोर्ट्स हैं कि घर में स्पेशल टास्क के लिए बाहर से 4 बड़े सेलेब्स आने वाले हैं. विंदू दारा सिंह, करण सिंह ग्रोवर, हिमांशी खुराना और गौतम गुलाटी गेस्ट बनकर बिग बॉस में जल्द एंट्री करेंगे. इन चारों गेस्ट्स का बिग बॉस हाउस में एक फेवरेट हैं. जैसे विंदू दारा सिंह एंग्रीमैन सिद्धार्थ शुक्ला को सपोर्ट करते हैं. एक्टर करण सिंह ग्रोवर आरती सिंह के अच्छे दोस्त हैं. हिमांशी खुराना का असीम रियाज संग स्पेशल कनेक्शन हैं और गौतम गुलाटी की शहनाज गिल दीवानी हैं.
View this post on Instagram
चारों सेलेब्स के आने से बिग बॉस हाउस में जबरदस्त धमाल होने वाला है. गौतम गुलाटी ने ट्विटर पर बिग बॉस में जाने की जानकारी दी है. मगर करण सिंह ग्रोवर, हिमांशी खुराना और विंदू दारा सिंह के नाम की ऑफिशियल घोषणा नहीं की गई है.
इस वीकेंड का वार कौन होगा बेघर?
पिछले हफ्ते की तरह इस बार भी पूरा घर नॉमिनेटेड है. इस हफ्ते कोई एक सदस्य जरूर शो से निकलेगा. बिग बॉस फैनक्लब के मुताबिक मधुरिमा के एविक्ट होने के ज्यादा चांस हैं. पूरे हफ्ते मधुरिमा-विशाल की लड़ाई सबसे ज्यादा चर्चा में रही. मधुरिमा ने विशाल पर पानी फेंका और उन्हें फ्राई पैन से पीटा. खबरें हैं कि मधुरिमा के एग्रेशन से गुस्से में सलमान उन्हें शो से बाहर का रास्ता दिखाएंगे.