scorecardresearch
 

सामने आई करीना और सैफ के साथ नन्हे तैमूर की पहली तस्वीर

करीना कपूर और सैफ के बेटे तैमूर की कुछ फेक तस्वीरें वायरल हो चुकी हैं. अब करीना, सैफ और तैमूर की एक नई तस्वीर सामने आई है और इसमें आप तैमूर की क्यूटनेस मिस नहीं कर सकते.

Advertisement
X
करीना कपूर खान
करीना कपूर खान

Advertisement

करीना कपूर खान ने 20 दिसंबर को अपने पहले बच्चे को जन्म दिया. जन्म के कुछ देर बाद से ही करीना संग एक बच्चे की तस्वीर वायरल होने लगी थी.

ऋषि कपूर ने कहा, तैमूर पर बहस छोड़ अपना काम करो

तस्वीर में करीना हॉस्पिटल बेड पर बच्चे के साथ लेटी हुईं थीं. पहले तो सबको लगा कि यह असली तस्वीर है लेकिन करीना के पापा रणधीर कपूर ने इनको फेक बताया था. ये थी वो तस्वीर -

अब करीना और बेटे तैमूर की कुछ और तस्वीरें सामने आ रही हैं. इस फोटो में तैमूर, करीना के बगल में सोए हुए हैं और सैफ , करीना को किस करने वाले हैं. दूसरी तस्वीर में तैमूर सोते हुए काफी क्यूट लग रहे हैं. देखें तस्वीर -

इसी तस्वीर को ट्विटर पर भी शेयर किया जा रहा है -

Advertisement

सिर्फ यही नहीं बुधवार को तैमूर के रॉयल नर्सरी की तस्वीरें भी सामने आई थीं.

एक तरफ तो तस्वीरें वायरल हो रही हैं वहीं दूसरी तरफ तैमूर के नाम को लेकर सोशल मीडिया पर बहस छिड़ी हुई है. इससे नाराज होकर करीना के चाचा ऋषि ने ट्विटर पर लोगों को जमकर लताड़ा है और कहा कि अपने काम से मतलब रखो.

Advertisement
Advertisement