हाल ही में कोलकाता में IPL मैच देखकर लौटे सुपरस्टार शाहरुख खान एयरपोर्ट पर अपने बेटे अबराम के साथ कैमरे में कैद हुए. एयरपोर्ट पर अबराम पापा की गोद में नजर आए.
2 साल के अबराम को इंडस्ट्री के आने वाले स्टार्स में गिना जा सकता है क्योंकि फोटाेग्राफर्स हर वक्त उनकी क्यूट एक्िटविटीज को कैमरे में कैद करने के लिए आतुर रहते हैं. और अबराम भी अपने फोटोग्राफर्स फैन्स को निराश नहीं करते. चाहे प्ले ग्राउंड हो या कोई इवेंट या फिर एयरपोर्ट हर कहीं अबराम का जलवा शायद अपने सुपरस्टार पिता से भी ज्यादा नजर आता है.
हाल ही में IPL ग्राउंड में भी अबराम वहां मौजूद दर्शकों को एंटरटेन करते नजर आए. अबराम मैच के बाद शाहरुख खान को अपने पीछे दौड़ाते दिखे.
When we thought @ABdeVilliers17-Kohli’s Jodi was BEST thing of d match, @iamsrk hugged @imVkohli and PROVED us wronghttps://t.co/NaWV9RKCv1
— Bollywood Hungama (@Bollyhungama) May 17, 2016
कोलकाता में शाहरुख की टीम कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरू के साथ मैच के दौरान शाहरुख के साथ एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा भी मौजूद थीं. इसी मौके पर परिणीति भी अबराम की फैन हो गईं. परिणीति संग अबराम ने तलवार फाइट गेम भी खेली और इस क्यूट फाइट का वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
Things may be getting tense in the middle but little #AbRam is having a blast !! #cuteness #munchkins pic.twitter.com/yB9loc3owk
— t2 (@t2telegraph) May 16, 2016