बिग बॉस में सिद्धार्थ शुक्ला और असीम रियाज के हाईवोल्टेज झगड़े ने फैंस और सोशल मीडिया को दो ग्रुप्स में बांट दिया है. बीबी एलीट क्लब टास्क को लेकर एक बार फिर सिद्धार्थ-असीम में झगड़ा देखने को मिल रहा है. कुछ सेलेब्स सिद्धार्थ को तो कुछ असीम के सपोर्ट में हैं.
इन सेलेब्स ने लगाई असीम रियाज की क्लास
सिद्धार्थ शुक्ला का समर्थन कर रहे विंदू दारा सिंह, काम्या पंजाबी और संभावना सेठ ने असीम रियाज की क्लास लगाई है. तीनों सेलेब्स ने असीम के एग्रेसिव नेचर पर सवाल उठाए हैं. काम्या पंजाबी ने असीम पर तंज कसते हुए ट्वीट कर लिखा- इसको क्यों कहा कि ये दिख नहीं रहा है. नहीं दिख रहा था तो सही था. दूसरे ट्वीट में काम्या ने असीम के चीटिंग करने पर बात की है.
काम्या ने लिखा- अरे ये चीटर असीम भी निकला. बिग बॉस ने साफ कहा था कि घोड़े से उतरने की इजाजत नहीं है. खुले आम झूठ बोल दिया इसने तो. बता दें, बीबी एलीट क्लब टास्क के दौरान बिग बॉस ने असीम रियाज को संचालक बनाया था. असीम ने टास्क में विशाल आदित्य सिंह की गलती को छुपाते हुए चीटिंग की. असीम की इसी बात पर सिद्धार्थ भड़के थे.
Isko kyu kaha yeh dikh nahi raha hai 🙄 Nahi dikh raha tha sahi tha 😉 #BB13 @ColorsTV
— Kamya Punjabi (@iamkamyapunjabi) January 20, 2020
Arre yeh #ChusletAsim #CheaterAsim bhi nikla.. bigboss very clearly said ki ghode se utarna allowed nahi hai, khule aam jhooth bole diya isne toh #BB13 @ColorsTV #ApologizeToSidharthShukla @sidharth_shukla https://t.co/C8xV1RTzgh
— Kamya Punjabi (@iamkamyapunjabi) January 20, 2020
विंदू ने सिद्धार्थ को सपोर्ट करते हुए कई सारे ट्वीट किए हैं. दूसरी तरफ एक्ट्रेस संभावना सेठ ने भी असीम की क्लास लगाई. उन्होंने लिखा- ''असीम को हेल्प की जरूरत है. ले जाना उसको पागलखाने था और ले गए उसे बिग बॉस के घर... उसकी क्या गलती थी.'' दूसरी तरफ, सोशल मीडिया पर असीम और सिद्धार्थ के खिलाफ और सपोर्ट में जमकर ट्वीट हो रहे हैं. देखना होगा वीकेंड का वार में सलमान इस पर कैसे रिएक्ट करते हैं.
#ChusletAsim neh pehle Sid koh use kiya &dus liya
Phir Shefali koh use kiya &dus liya
Phir koi singer koh “I like it” kiya
Abb ja keh rashmi keh lap main sit kar raha hai
Yeh quality hai ek BB winner ki, joh apne dam peh kuch nahi kar saktah!
Bus Bow Bow
— Vindu Dara Singh (@RealVinduSingh) January 21, 2020
Asssim hasn’t listened to @beingsalmankhan despite several advices and warning
This is a shame! He feels he is over and above Salman now and this show runs on his acts ! #BiggBoss @ColorsTV @EndemolShineIND
— Vindu Dara Singh (@RealVinduSingh) January 20, 2020Advertisement
On a serious note Asim needs help..Lejaana usko paagalkhane tha aur le gaye usse @BiggBoss ke ghar..Uski kya galti thi @BiggBoss @ColorsTV
— Sambhavna Seth (@sambhavnaseth) January 20, 2020