scorecardresearch
 

लॉकडाउन खत्म होने पर भी इन 3 शोज की नहीं होगी वापसी, चैनल ने किया बंद

तीन पॉपुलर शोज को हमेशा के लिए बंद करने का फैसला लिया गया है. बेहद 2, इशारों इशारों में और पटियाला बेब्स बंद हो गए हैं. अब लॉकडाउन खुलने के बाद भी ये तीनों शोज टीवी पर वापसी नहीं करेंगे. जानें चैनल ने अपने बयान में क्या कहा.

Advertisement
X
अशनूर कौर-जेनिफर विंगेट
अशनूर कौर-जेनिफर विंगेट

Advertisement

कोरोना की वजह से लगे लॉकडाउन ने पूरी टीवी इंडस्ट्री के काम को होल्ड कर रखा है. टीवी शोज की शूटिंग बंद होने की वजह से चैनल को पुराने हिट सीरियल टेलीकास्ट करने पड़ रहे हैं. इस बीच एक शॉकिंग खबर सामने आई है.

तीन शोज बंद करने पर चैनल ने क्या कहा?

तीन पॉपुलर शोज को हमेशा के लिए बंद करने का फैसला लिया गया है. बेहद 2, इशारों इशारों में और पटियाला बेब्स बंद हो गए हैं. अब लॉकडाउन खुलने के बाद भी ये तीनों शोज टीवी पर वापसी नहीं करेंगे. बॉम्बे टाइम्स को दिए बयान में चैनल ने कहा- इन तीन फिक्शन शोज का नेचर और नैरेटिव टाइम बाउंड है. मार्च से शूटिंग रुकी हुई है. हम जिस स्थिति में हैं, उसके कारण हम इन शोज की लॉजिकल एंडिंग शूट नहीं कर सकते.

Advertisement

जब शाहरुख खान को आते थे अंडरवर्ल्ड से फोन, यूं निपटते थे किंग खान

View this post on Instagram

Whatever you do, Do it with all your heart💫♥️ . Wearing @zara Edited @kellansworld #loveyourself #staypositive #ashnoorstylediaries #selflove

A post shared by Ashnoor Kaur (@ashnoorkaur) on

''इन तीनों शोज ने अच्छा किया है. ये नैरेशन में कुछ नया लेकर आए थे. सभी के हितों को ध्यान में रखते हुए और प्रोड्यूसर्स के साथ संयुक्त समझौते में इन शो को बंद करने का फैसला लिया गया है.'' जब बॉम्बे टाइम्स ने पटियाला बेब्स के प्रोड्यूसर रजिता शर्मा से बात की तो उन्होंने कहा- लॉकडाउन की वजह से हम बाकी एपिसोड शूट नहीं कर पाए. हमें नहीं पता कब हम दोबारा शूटिंग कर पाएंगे. इसलिए शो को बंद करने का फैसला आपसी सहमति से लिया गया.

पति को बताने से पहले एकता ने 3 बार किया था प्रेग्नेंसी टेस्ट, ये है कारण

वहीं बेहद 2 के प्रोड्यूसर ने भी चैनल के फैसले का साथ देने की बात कही. पटियाला बेब्स की लीड एक्ट्रेस अशनूर कौर ने कहा- मुझे यकीन नहीं हो रहा कि शो बंद हो गया. अब हम टीम की तरह काम नहीं करेंगे. ये दुखद है लेकिन मैं मिनी का रोल कर खुश हूं.

Advertisement

Advertisement
Advertisement