बिग बॉस में 15वां हफ्ता काफी शांत और बिना लड़ाई-झगड़े के बीत रहा है. कैप्टेंसी और नॉमिनेशन टास्क में भी कोई बड़ा ड्रामा देखने को नहीं मिला. अपकमिंग एपिसोड में दर्शकों के लिए मेकर्स ने एंटरटेनमेंट की डोज बढ़ाने की पूरी प्लानिंग की है. शो में दो गेस्ट आकर घर का माहौल और बेहतर बनाएंगे.
बिग बॉस में खूब होगी मस्ती और धमाल
गुरुवार के एपिसोड में भारती सिंह के पति हर्ष लिंबाचिया और कॉमेडियन पारितोष शिरकत करेंगे. हर्ष घर में आकर घरवालों को कॉमेडी का पाठ पढ़ाएंगे. वे सभी कंटेस्टेंट्स को दूसरे घरवालों पर तंज कसते हुए वन लाइनर बनाने में मदद कर रहे हैं. इसके बाद बिग बॉस में कॉमेडी नाइट्स को होस्ट करने के लिए पहुंचेंगे पारितोष.
प्रोमो वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि पारितोष ने घर में आकर महफिल जमा दी है. सभी घरवाले पारितोष की कॉमेडी पर ठहाके लगा रहे हैं. शो को 100 दिन पूरे हो चुके हैं. फरवरी में बिग बॉस का ग्रैंड फिनाले होगा. अब घर में सिर्फ 10 घरवाले बचे हैं. इस हफ्ते पूरा घर नॉमिनेटेड हैं. देखना होगा कौन सा सदस्य कम वोट्स पाकर बेघर होगा.
View this post on Instagram
Kya yaha ban rahi hai #SidRima ki dosti? Dekhiye yeh nok jhok aaj raat 10:30 baje.
Anytime on @justvoot. @vivo_india @AmlaDaburIndia @bharatpeindia @beingsalmankhan #BiggBoss13 #BiggBoss #BB13 #SalmanKhan pic.twitter.com/XlUFdYnw2S
— COLORS (@ColorsTV) January 9, 2020
मधुरिमा संग सिद्धार्थ की फ्लर्टिंग
इस बीच घर में मधुरिमा तुली और सिद्धार्थ शुक्ला की मस्तियां बढ़ती जा रही हैं. सिद्धार्थ की लगातार चल रही फ्लर्टिंग से मधुरिमा तुली परेशान हो गई हैं. दोनों के बीच चल रही इस मस्ती को घरवालों भी काफी एंजॉय कर रहे हैं. बीते वीकेंड के वार में सलमान खान की डांट खाने के बाद सिद्धार्थ ने खुद में बड़ा बदलाव किया है. इन दिनों वे गेम को लेकर काफी कूल नजर आ रहे हैं. लोगों को सिद्धार्थ का ये अंदाज बेहद पसंद आ रहा है.