फिल्म 'खामोशियां' के एक्टर गुरमीत को आने वाली फिल्म 'हेट स्टोरी 3' से निकाल दिया गया है. अब फिल्म में गुरमीत चौधरी की जगह शरमन जोशी को लेने का फैसला किया है.
फिल्म से निकाले जाने पर गुरमीत ने अंग्रेजी अखबार 'डीएनए' से कहा, 'उन्हें एक परफॉर्मर की तलाश है. लेकिन मुझे नहीं पता कि अचानक से ये परफॉर्मर वाली बात कहां से निकल पड़ी. फिल्म में जब मुझे लिया गया था तब तो मैं एक परफॉर्मर ही था, अचानक से मैं नॉन परफॉर्मर बन गया क्यूंकि उनके हिसाब से मैं अपनी डेट्स एडजस्ट नहीं कर पा रहा था.'
गुरमीत आगे कहते हैं, 'मुझे इन बातों से ज्यादा असर नहीं पड़ता क्योंकि मैं अपने करियर और बॉडी पर ध्यान दे रहा हूं. किक बॉक्सिंग और मार्शल आर्ट की वजह से मैं काफी शांत महसूस करता हूं.'
गुरमीत की पिछली फिल्म 'खामोशियां ' बॉक्स ऑफिस पर कोई बड़ा कमाल नहीं दिखा पाई थी.