scorecardresearch
 

शिल्पा शेट्टी के घर के जिम से लैपटॉप-आईपैड चोरी, केस दर्ज

फिल्म अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के घर पर चोरी हो गई है. शिल्पा के घर से एक लैपटॉप और एक आई पैड गायब हो गया है. शिल्पा के मैनेजर ने बुधवार को जुहू पुलिस स्टेशन में अज्ञात शख्स के खिलाफ चोरी की शिकायत दर्ज करवाई. मैनेजर ने बताया कि गायब हुए सामान की कीमत 1 लाख 10 हजार रुपये है.

Advertisement
X
शिल्पा शेट्टी
शिल्पा शेट्टी

फिल्म अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के घर पर चोरी हो गई है. शिल्पा के घर से एक लैपटॉप और एक आई पैड गायब हो गया है.

Advertisement

शिल्पा के मैनेजर ने बुधवार को जुहू पुलिस स्टेशन में अज्ञात शख्स के खिलाफ चोरी की शिकायत दर्ज करवाई. मैनेजर ने बताया कि गायब हुए सामान की कीमत 1 लाख 10 हजार रुपये है.

पुलिस शिल्पा के घर के पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है. जुहू के जिस अपार्टमेंट में शिल्पा अपने बिजनेसमैन पति राज कुंद्रा के साथ रहती हैं, उसके दो फ्लोर उनके पास हैं. ग्राउंड फ्लोर पर जिम है और पहले फ्लोर पर उनका परिवार रहता है.

राज कुंद्रा ने मंगलवार रात जिम में लैपटॉप और आई पैड का आखिरी बार इस्तेमाल किया था. लेकिन सुबह बहुत ढूंढने पर भी वे नहीं मिले.

Advertisement
Advertisement