आदित्य रॉय कपूर- श्रद्धा कपूर स्टारर 'ओके जानू' फिल्म का तीसरा गाना 'इन्ना सोड़ा' गाना शुक्रवार को रिलीज कर दिया गया.
यह एक रोमांटिक नंबर है और गाने को कंपोज किया है ए आर रहमान ने. गाने को लिखा है गुलजार ने और गाने को अपनी आवाज दी है अरिजीत सिंह ने. करण जौहर ने ट्वीट कर इस गाने को रिलीज किया.
LOVE is in the city....in the air....and everywhere...#ENNASONA .... https://t.co/SadADZ9yOs #okjannu #13thjan #newyearLOVE pic.twitter.com/fd4K8t1prr
— Karan Johar (@karanjohar) December 23, 2016
बता दें कि यह फिल्म मणि रत्नम की तमिल फिल्म 'ओके कन्मनी' का ऑफिशियल रीमेक है और यह 13 जनवरी को रिलीज होगी.
देखें यह गाना: