थियेटर्स में जॉन अब्राहम की कोई फिल्म आए काफी वक्त हो गया है. उनकी फिल्म 'परमाणु' की रिलीज पर तो जैसे ग्रहण लग गया है. दूसरी फिल्मों से डेट क्लैश की वजह से तीसरी बार जॉन की फिल्म की रिलीज टल गई है. पहले की डेट्स के मुताबिक़ ये फिल्म 23 फरवरी को रिलीज होने वाली थी. रिपोर्ट्स के मुताबिक़ रानी मुखर्जी की 'हिचकी' और सोनाक्षी सिन्हा की 'बूम-बूम इन न्यू यॉर्क' की वजह से जॉन के फिल्म की रिलीज डेट शिफ्ट कर दी गई है.
जॉन की फिल्म पोखरण की कहानी है. पोखरण में भारत ने अपने परमाणु परिक्षण किए थे. कहानी उसी परीक्षण से जुड़ी बताई जा रही है. फिल्म को अभिषेक शर्मा ने निर्देशित किया है. बता दें कि फिल्म की रिलीज डेट इससे पहली भी दो बार स्थगित हो चुकी है.
'परमाणु' का नया पोस्टर जारी, आर्मी अफसर के लुक में दिखे जॉन अब्राहम
पहले यह फिल्म 8 दिसंबर 2017 को रिलीज होनी थी. तब संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावत की रिलीज डेट नजदीक होने की वजह से इसे ताल दिया गया था. फिल्म की रिलीज बार-बार टलने से जॉन अब्राहम खुश नहीं हैं. उनके हिसाब से ये फिल्म पिछले साल दिसंबर में ही सिनेमा घरों में दिखा देनी चाहिए थी.
जॉन की फिल्म 'परमाणु: द स्टोरी ऑफ पोखरण' का फर्स्ट लुक रिलीज
जॉन अब्राहम ने इस फिल्म में को- प्रड्यूसर भी हैं. उनकी अपनी प्रोडक्शन कंपनी JA एंटरटेनमेंट फिल्म के निर्माण में सहभागी है. फिल्म में उनके साथ डायना पेंटी और बोमन इरानी भी हैं.