scorecardresearch
 

अक्षय कुमार को ये एक्टर सिखाया करते थे एक्टिंग!

'हाउसफुल 3' की रिलीज के बाद अक्षय कुमार ने बताया कि उन्होंने एक्टिंग किस स्टार से सीखी है.

Advertisement
X
अक्षय कुमार
अक्षय कुमार

Advertisement

सुपरस्टार अक्षय कुमार ने बताया है कि फिल्म 'हाउसफुल 3' के उनके को-एक्टर चंकी पांडे तीन दशक पहले उन्हें एक्टिंग सिखाते थे और वह उनके बहुत बड़े फैन हुआ करते थे.

'हाउसफुल 3' के एक प्रमोशनल इवेंट में अक्षय ने बताया , 'जिस जगह चंकी साहब एक्टिंग सिखाया करते थे, वहां वह मेरे सीनियर हुआ करते थे. हम अक्सर उन्हें देखा करते थे और इंतजार करते रहते थे कि कब वह आएंगे. उनकी फिल्म 'आग ही आग' (1987) रिलीज हुई थी, जो सुपर हिट रही थी. मैं चंकी पांडे का बहुत बड़ा फैन था.'

अक्षय ने कहा , 'मेरी शुरुआत की 50-60 फिल्में देख लीजिए. गौर फरमाइए कि मैं उनमें कैसा दिखा हूं.' चंकी ने 1980 के दशक में लोकप्रिय फिल्म 'तेजाब' और 'आंखें' (1990) में अभिनय किया और अब भी फिल्मों में अभिनय कर रहे हैं.

Advertisement

फिटनेस और तीन दशकों में वैसे ही दिखने के सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, 'मुझे लगता है खुश रहो और फिल्मों में कॉमेडी करते रहो, तो हमेशा युवा रहोगे और मैं हर रोज दो किलोमीटर तैरता हूं.

Advertisement
Advertisement