बिग बॉस 13 के कंटेस्टेंट सिद्धार्थ शुक्ला ट्रेंडिंग टॉपिक बने हुए हैं. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म सिद्धार्थ शुक्ला को लेकर दो गुटों में बंटा हुआ है. टीवी सेलेब्स भी सिद्धार्थ के बिहेवियर पर बंटे हुए हैं. इस बीच कसौटी जिंदगी की 2 में अनुपम का रोल निभा रहे एक्टर साहिल आनंद ने साफ किया कि वे सिद्धार्थ को बिल्कुल पंसद नहीं करते. ना ही उन्हें सपोर्ट करते हैं.
एक वेब पोर्टल को दिए इंटरव्यू में सिद्धार्थ शुक्ला पर बोलते हुए साहिल आनंद ने कहा- ''मुझे सिद्धार्थ शुक्ला बिल्कुल पसंद नहीं है. वो जो भी कर रहा है मुझे पता है, वो क्या है क्या नहीं. क्योंकि मैं उसे जानता हूं. मैं सिद्धार्थ को बिल्कुल भी सपोर्ट नहीं करता. मैं किसी और के बारे में कुछ नहीं कहना चाहूंगा.''
साहिल आनंद चाहते हैं कि आरती सिंह बिग बॉस 13 जीते. साहिल ने कहा- आरती बहुत अच्छी है. मै चाहता हूं कि वो शो जीते. वो दिल की अच्छी है. साहिल आनंद तो सिद्धार्थ के सपोर्ट में नहीं हैं. लेकिन किश्वर मर्चेंट, कमाल राशिद खान, काम्या पंजाबी, कुशाल टंडन जैसे सितारे सिद्धार्थ शुक्ला का ट्विटर पर पक्ष लेते दिखे हैं.
#SahilAnand clearly said " MUJHE #SiddharthShukla TOH BILKUL BHI ACHA NAHI LAGTHA"
Because i knew him and how he is, So i will not support him no matter what he does 👏@sahilanandactor#BiggBoss13 #biasedhostsalmankhan #IStandByMahira #BiasedBiggBoss pic.twitter.com/6cg8iBExW5
— Vaishnav nambiar ✨✨✨✨ (@Vaishnavnambi) November 10, 2019
सिद्धार्थ शुक्ला को सलमान ने दी ये सलाह
टीवी के हैंडसम हंक सिद्धार्थ शुक्ला अपने एग्रेशन की वजह से सुर्खियों में हैं. कई बार उन्हें गुस्सा कम करने की सलाह दी गई है. बीते वीकेंड के वार में सलमान खान ने सिद्धार्थ को कम एग्रेसिव होने को कहा. दबंग खान ने कहा कि एग्रेशन फिजीकली नहीं, दिमागी और जुबानी भी होता है. तो इसका ध्यान रखें. मालूम हो इसी एग्रेशन के चलते सिद्धार्थ 2 हफ्तों के लिए नॉमिनेटेड हैं.