scorecardresearch
 

परिणीति चोपड़ा की सायना बायोपिक में अब ये एक्टर निभाएगा कोच का रोल

ये कैरेक्टर उन सभी कोच से प्रेरणा लेगा जिन्होंने सायना की सफलता में अहम योगदान दिया है. इस कैरेक्टर के लिए मानव ने तैयारियां भी शुरू कर दी हैं और वे अपने कैरेक्टर के लिए रिसर्च में जुट गए हैं.

Advertisement
X
परिणीति चोपड़ा
परिणीति चोपड़ा

Advertisement

बॉलीवुड एक्टर परिणीति चोपड़ा, सायना नेहवाल की बायोपिक को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं. इस फिल्म के लिए परिणीति बैडमिंटन ट्रेनिंग भी कर रही हैं. एक रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म के मेकर्स ने सायना के कोच के लिए भी एक्टर का चुनाव कर लिया है.  मुंबई मिरर की एक रिपोर्ट के मुताबिक, सायना के कोच के लिए एक्टर मानव कौल का चुनाव किया गया है. फिल्म के सोर्स के अनुसार, ये कैरेक्टर उन सभी कोच से प्रेरणा लेगा जिन्होंने सायना की सफलता में अहम योगदान दिया है. इस कैरेक्टर के लिए मानव ने तैयारियां भी शुरू कर दी हैं और वे अपने कैरेक्टर के लिए रिसर्च में जुट गए हैं.

फिल्म के मेकर्स ने मानव को इस रोल के लिए एकदम सही बताया है. ये फिल्म अक्तूबर में फ्लोर्स पर जाएगी.  मानव हाल ही में सुजॉय घोष की फिल्म बदला में नज़र आए थे. इस फिल्म में अमिताभ बच्चन और तापसी पन्नू जैसे सितारे मुख्य भूमिकाओं में थे. इसके अलावा मानव हाल ही में फिल्म  अलबर्ट पिंटो को गुस्सा क्यों आता है ? में भी दिखे थे.

Advertisement

View this post on Instagram

Before ........ and After! 🤭🏸 @nehwalsaina HOW DO YOU DO THIS!😱😱#SainaNehwalBiopic #Training #ShootsStartsInOctober

A post shared by Parineeti Chopra (@parineetichopra) on

वही परिणीति पिछले काफी समय से अपनी ट्रेनिंग में व्यस्त चल रही हैं. वे अपनी ट्रेनिंग की कई तस्वीरों को इंस्टाग्राम पर शेयर करती रहती हैं.  श्रद्धा कपूर के इस फिल्म से बाहर होने के बाद परिणीति ने इस फिल्म की लीड रोल के तौर पर रिप्लेस किया था. श्रद्धा कपूर इस फिल्म से शेड्यूल मैच ना होने के चलते बाहर हुईं थी. परिणीति ने इसके अलावा फिल्म एक और फिल्म की भी तैयारी शुरू कर दी है. ये फिल्म हॉलीवुड ल्म गर्ल ऑन दि ट्रेन का ऑफिशियल रीमेक है.  इस फिल्म में एमिली ब्लंट ने मेन लीड निभाया था.

Advertisement
Advertisement