कबीर खान ने दो साल पहले अपने महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट 83 की घोषणा की थी. भारत की ऐतिहासिक 83 विश्व कप जीत पर आधारित इस फिल्म में रणवीर सिंह को कपिल देव के रोल के लिए कास्ट किया गया था. फिल्म कुछ समय में फ्लोर पर जाने वाली है इसलिए फिल्म की कास्टिंग पर काम तेजी से चल रहा है. फिल्म के लिए अब तक कपिल देव के रूप में रणवीर सिंह और श्रीकांत के रोल में तमिल एक्टर जीवा को फाइनल कर लिया गया है. अब विकेटकीपर सैयद किरमानी के किरदार के लिए एक्टर की तलाश पूरी हो चुकी है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक़ साहिल 83 में लोकप्रिय विकेटकीपर सैयद किरमानी का किरदार निभाएंगे. मेकर्स ने सोशल मीडिया पर इसकी आधिकारिक घोषणा की है. सोशल पोस्ट में लिखा है, यूट्यूब स्टार साहिल खट्टर फिल्म 83 का हिस्सा होंगे और वे सैयद किरमानी का रोल निभाएंगे. साहिल ने अपने करियर की शुरुआत एक रेडियो जॉकी के तौर पर की थी. वे एक लोकप्रिय यूट्यूबर हैं.
बता दें कि कबीर ने अपने महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट की घोषणा 2017 में की थी. उन्होंने अप्रैल 2019 में इस फिल्म की रिलीज़ डेट को लॉक कर लिया था. हालांकि फिल्म की शूटिंग काफी समय तक टलती रही और रणवीर आखिरकार इस फिल्म की शूटिंग के लिए तैयार हैं.
YouTube star @issahilkhattar is a part of ’83 and he will be playing none other than #SyedKirmani in the film. #CastOf83@RanveerOfficial @kabirkhankk #MadhuMantena @vishinduri @83thefilm #Relive83 pic.twitter.com/UqLILIYIbP
— Reliance Entertainment (@RelianceEnt) February 1, 2019
View this post on Instagram
View this post on Instagram
Happy Birthday, Legend! 🙌🏽 #KapilDev @83thefilm @kabirkhankk
View this post on Instagram
इससे पहले खान ने इस फिल्म को बनाने की वजहों के बारे में बात की थी. उन्होंने कहा था, 'जब मैंने भारत को 1983 का विश्व कप जीतते देखा था तो उस समय मैं स्कूली छात्र था, मुझे नहीं पता था कि उस दिन के बाद से देश में क्रिकेट का स्तर पूरी तरह से बदल जाएगा. एक फिल्ममेकर के तौर पर उस जीत की यात्रा, जिसमें खालिस देसी एनर्जी और पैशन था, उसने मुझे काफी प्रभावित किया."
"ये फिल्म मेरे करियर की सबसे दिलचस्प स्क्रिप्ट होने जा रही है. मैं खुश हूं कि रणवीर कपिल देव का रोल करने के लिए हमारे साथ जुड़े क्योंकि ईमानदारी से कहूं तो मैं रणवीर के अलावा किसी और को इस रोल के लिए सोच ही नहीं पा रहा था." फिल्म 10 अप्रैल 2020 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी.