scorecardresearch
 

रणवीर सिंह की 83 में ये एक्टर निभाएगा विकेटकीपर सैयद किरमानी का रोल

यूट्यूब स्टार साहिल खट्टर फिल्म 83 का हिस्सा होंगे और वे सैयद किरमानी का रोल निभाएंगे. साहिल ने अपने करियर की शुरुआत एक रेडियो जॉकी के तौर पर की थी. वे एक लोकप्रिय यूट्यूबर हैं.

Advertisement
X
सैयद किरमानी
सैयद किरमानी

Advertisement

कबीर खान ने दो साल पहले अपने महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट 83 की घोषणा की थी. भारत की ऐतिहासिक 83 विश्व कप जीत पर आधारित इस फिल्म में रणवीर सिंह को कपिल देव के रोल के लिए कास्ट किया गया था. फिल्म कुछ समय में फ्लोर पर जाने वाली है इसलिए फिल्म की कास्टिंग पर काम तेजी से चल रहा है. फिल्म के लिए अब तक कपिल देव के रूप में रणवीर सिंह और श्रीकांत के रोल में तमिल एक्टर जीवा को फाइनल कर लिया गया है. अब विकेटकीपर सैयद किरमानी के किरदार के लिए एक्टर की तलाश पूरी हो चुकी है.

रिपोर्ट्स के मुताबिक़ साहिल 83 में लोकप्रिय विकेटकीपर सैयद किरमानी का किरदार निभाएंगे. मेकर्स ने सोशल मीडिया पर इसकी आधिकारिक घोषणा की है. सोशल पोस्ट में लिखा है, यूट्यूब स्टार साहिल खट्टर फिल्म 83 का हिस्सा होंगे और वे सैयद किरमानी का रोल निभाएंगे. साहिल ने अपने करियर की शुरुआत एक रेडियो जॉकी के तौर पर की थी.  वे एक लोकप्रिय यूट्यूबर हैं.

Advertisement

बता दें कि कबीर ने अपने महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट की घोषणा 2017 में की थी. उन्होंने अप्रैल 2019 में इस फिल्म की रिलीज़ डेट को लॉक कर लिया था. हालांकि फिल्म की शूटिंग काफी समय तक टलती रही और रणवीर आखिरकार इस फिल्म की शूटिंग के लिए तैयार हैं.

View this post on Instagram

रातों का राजा 🌃 @adidasoriginals #NiteJogger

A post shared by Ranveer Singh (@ranveersingh) on

View this post on Instagram

Happy Birthday, Legend! 🙌🏽 #KapilDev @83thefilm @kabirkhankk

A post shared by Ranveer Singh (@ranveersingh) on

View this post on Instagram

I got copped! Big thank you to my @adidasoriginals fam! Love you! Three stripes forever! Unh! #heretocreate

A post shared by Ranveer Singh (@ranveersingh) on

इससे पहले खान ने इस फिल्म को बनाने की वजहों के बारे में बात की थी. उन्होंने कहा था, 'जब मैंने भारत को 1983 का विश्व कप जीतते देखा था तो उस समय मैं स्कूली छात्र था, मुझे नहीं पता था कि उस दिन के बाद से देश में क्रिकेट का स्तर पूरी तरह से बदल जाएगा.  एक फिल्ममेकर के तौर पर उस जीत की यात्रा, जिसमें खालिस देसी एनर्जी और पैशन था, उसने मुझे काफी प्रभावित किया."

Advertisement

"ये फिल्म मेरे करियर की सबसे दिलचस्प स्क्रिप्ट होने जा रही है. मैं खुश हूं कि रणवीर कपिल देव का रोल करने के लिए हमारे साथ जुड़े क्योंकि ईमानदारी से कहूं तो मैं रणवीर के अलावा किसी और को इस रोल के लिए सोच ही नहीं पा रहा था." फिल्म 10 अप्रैल 2020 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी.

Advertisement
Advertisement