बिग बॉस में सिद्धार्थ शुक्ला और पारस छाबड़ा के सीक्रेट रूम में जाने से गेम को नया एंगल मिला है. दर्शकों को कंटेस्टेंट्स की लड़ाई-झगड़े के अलावा सिद्धार्थ-पारस की मस्ती और घरवालों पर कमेंट्री काफी पसंद आ रही है. फैंस के अलावा भोजपुरी एक्ट्रेस संभावना सेठ को भी पारस-सिद्धार्थ को सीक्रेट रूम में देखना अच्छा लग रहा है.
संभावना ने की सिद्धार्थ-पारस की तारीफ
संभावना सेठ ने इस बारे में ट्वीट कर लिखा- सिद्धार्थ शुक्ला और पारस छाबड़ा को सीक्रेट रूम में देखने में मजा आ रहा है. दोनों चालाक हैं और उनका सेंस ऑफ ह्यूमर भी कमाल का है. अब सिद्धार्थ शुक्ला का ये साइड देखना चाहती हूं. बता दें, तबीयत खराब होने की वजह से सिद्धार्थ शुक्ला और पारस छाबड़ा को सीक्रेट रूम में रखा गया है.
Btw loving Shukla and paras in the secret room..both are witty with good sense of humor..Want to see Shukla s this side now @BiggBoss @ColorsTV
— Sambhavna Seth (@sambhavnaseth) December 10, 2019
पारस की उंगली में सर्जरी हुई है. वहीं सिद्धार्थ को टाइफाइड हुआ है. बिग बॉस में आने के बाद से सिद्धार्थ की सेहत में काफी गिरावट आई है. सिद्धार्थ का वजन काफी घटा है. सिद्धार्थ और पारस ने इस हफ्ते हुए नॉमिनेशन टास्क में अहम भूमिका निभाई थी. सिद्धार्थ और पारस ने आपसी सहमति से माहिरा शर्मा को नॉमिनेशन से सेफ किया था.
विकास गुप्ता ने खेला मास्टर स्ट्रोक
वहीं मास्टरमाइंड विकास गुप्ता के शो में आने से भी रोमांच आया है. इस हफ्ते के कैप्टेंसी टास्क BB पोस्ट ऑफिस में विकास ने मास्टरस्ट्रोक खेला. उन्होंने रश्मि से उनकी चिट्ठी छीनकर नष्ट कर दी. इसके बाद घर में खूब हंगामा हुआ. असीम रियाज ने रश्मि को खरी खोटी सुनाई. देखना मजेदार होगा कि इस हफ्ते कौन घर का कैप्टन बनेगा.