बॉलीवुड के गानों और डायलॉग के लिए बनाई गई लिप-सिंक ऐप 'डबस्मैश' आम जनता के साथ-साथ सेलेब्रिटीज के बीच भी खास पॉपुलर है. यह ऐप सबका फेवरेट टाइमपास बन चुकी है.
सोनाक्षी सिन्हा से लेकर सलमान खान, रणवीर सिंह और तमाम बॉलीवुड स्टार्स इस ऐप से बनाए अपने फनी वीडियो इंटरनेट पर वायरल कर चुके हैं. लेकिन लेटेस्ट वायरल हो रहे वीडियो में नजर आ रही 2 जर्मन लड़कियों की चर्चा आज हर तरफ है.
गर्जमोटबिल्स्का और ब्रेश्ना नाम की इन 2 लड़कियों का बनाया डबस्मैश वीडियो इस समय मोस्ट हिट और वायरल साबित हो रहा है. फेमस बॉलीवुड डॉयलॉग्स को लिप-सिंक कर ये दोनों डबस्मैश क्वीन बन गई हैं. कोई विदेशी भी इतनी उम्दा और बेहतरीन लिप सिंक कर सकता है, इसका आपको यकीन नहीं होगा.
अपना यह टैलेंट इन दोनों ने 'अंदाज अपना अपना', 'हेरा फेरी', 'एक और एक ग्यारह' और 'कॉमेडी नाइट्स विद कपिल' के डॉयलॉग्स पर लिप-सिंक करके दिखाया है.
इनके वायरल हो रहे वीडियो ने एक नया ही फेसबुक ट्रेंड 'डबस्मैश के दीवाने' शुरु कर दिया है. इन दोनों लड़कियों के एक्सप्रेशंस, एक्शन देख आपको भी लगेगा कि इन्हें आसानी से बॉलीवुड में एंट्री मिल सकती है.