scorecardresearch
 

भोजपुरी स्टार रवि किशन को मिली इंडो-थाई फिल्म

भोजपुरी  स्टार रवि किशन ने इंडो-थाई फि‍ल्म में आएंगे नजर. जून से शुरू होगी शूटिंग.

Advertisement
X
 रवि किशन और थाई एक्टर गाइ रैचानॉट सपराकॉब
रवि किशन और थाई एक्टर गाइ रैचानॉट सपराकॉब

Advertisement

बॉलीवुड और भोजपुरी फिल्‍मों के मशहूर एक्टर रवि किशन और थाईलैंड के एक्टर गाइ रैचानॉट सपराकॉब ने एक इंडो-थाईफिल्म के लिए हाथ मिलाया है. खबरों की मानें जल्द ही रवि किशन इस फिल्म की शूटिंग शुरू करेंगे.

ये हैं भोजपुरी फिल्मों के अमिताभ बच्चन, घर में हर साल होती है छठ पूजा

इस इंटरनेशनल प्रोजेक्ट के बारे में बात करते हुए रवि ने बताया कि थाई एक्टर रैचानॉट इस वक्त भारत में हैं. हम अपने संबंधित प्रोडक्शन हाउस के साथ फिल्म रिलीज करेंगे. रवि किशन ने बताया कि फिल्म की शूटिंग भारत और थाईलैंड में होगी. यह एक इंडो-थाई फिल्म है और फिल्म की शूटिंग जून में शुरू होगी. इस फिल्म की स्क्र‍िप्ट भी तैयार है.

भोजपुरी सिंगर पवन सिंह ने ऐसे रचाई शादी, देखें पूरा एलबम

रवि किशन के साथ फिल्म के लिए साथ आने वाले जाने माने थाई एक्टर गाइ रैचानॉट सपराकॉब ने अपने इंस्टाग्राम पर रवि किशन के साथ एक तस्वीर भी शेयर की है.

Advertisement

พาซุปเปอร์สตาร์ Bollywood มากินอาหารอินเดียในเมืองไทย 😂 @ravikishann

A post shared by Guy Ratchanont Suprakob (@guyratchanont) on

रैचानॉट ने इस फिल्म के बारे में कहा, 'मैं बचपन से थाई भाषा का अनुवाद बॉलीवुड फिल्मों में देखता आया हूं, इसलिए मैं इस फिल्म के लिए बेहद उत्साहित हूं. मैं इस खास मौके को शेयर करने के लिए रवि का आभारी हूं. हम इस फिल्म के माध्यम से मजबूत इंडो-थाई संबंध बनाएंगे. मैं भारत में हूं और यहां कल्चर और पर्यावरण बेहद पसंद करता हूं.'

ऐसा पहली बार है जब कि‍सी भोजपुरी एक्टर ने इंडो-थाई फिल्म के लिए हाथ मिलाया है.

Advertisement
Advertisement