देश में इन दिनों लोकसभा चुनाव की सरगर्मी है. लोग अपनी पसंदीदा पार्टी का सपोर्ट कर रहे हैं. ऐसे में सोशल मीडिया पर एक बच्चे का पीएम नरेंद्र मोदी पर रैप सॉन्ग तेजी से वायरल हो रहा है. यह रैप सॉन्ग रणवीर सिंह की गली बॉय के गाने 'अपना टाइम आएगा' से प्रेरित है. लाल कपड़े में नजर आ रहा लड़का जबरदस्त रैप कर रहा है.
बच्चे ने जो सॉन्ग गाया है उसकी लाइनें कुछ इस तरह हैं, ''मोदी फिर से नहीं आएगा कौन बोला, अरे हम बोला मोदी फिर से आएगा. खाया ना खाएगा देश को बचाएगा फिर से मोदी आएगा, फिर से मोदी आएगा क्यों....क्योंकि देश की आन है मोदी, देश की शान है मोदी, गरीबों की जान मोदी, हीरो की खान मोदी, आंधी में तूफान मोदी, गुरुओं की वाणी है मोदी, गंगा का है पानी मोदी, राणा की कहानी मोदी, शिवा की जुबानी मोदी, शेर की दहाड़ मोदी, सबको पछाड़ मोदी, अरे फिर से मोदी आएगा. 14 में मोदी आया 19 में भी आएगा.''
Who this kid? Lets make him Famous😍😍😍😍#AayegaToModiHi pic.twitter.com/510pVuw8qQ
— Chowkidar Squinty🌈 (@squintneon) April 30, 2019
Gamcha chod ,gamche wale ka rap dek. Apna modi aayega👏👏👏
— LIBRANDU OF INDIA (@LIBRANDUUUU) April 30, 2019
Talent ki kami nahi hai India mai.. Rap 🔥
— DivyaSree Padupalli (@DP_DivyaSree) April 30, 2019
वीडियो में लड़का सिर्फ रैप करते नजर नहीं आ रहा है बल्कि उसका कॉन्फिडेंस लेवल भी काफी हाई दिख रहा है. सोशल मीडिया पर वीडियो पर तमाम यूजर ने भी अपनी प्रतिक्रियाएं दी हैं. एक ने लिखा, "गमछा छोड़ गमछे वाले का रैप देख. अपना मोदी आएगा." दूसरे ने लिखा, "टैलेंट की कमी नहीं जय दुनिया में." तीसरे ने कहा, "अपना मोदी आएगा. आना ही पड़ेगा."
बता दें कि गली बॉय को जोया अख्तर ने निर्देशित किया था. ये फिल्म एक रैपर के जीवन की कहानी पर आधारित है. अपना टाइम आएगा रैप को खुद रणवीर ने अपनी आवाज दी थी. फिल्म में उनके अपोडिट आलिया भट्ट नजर आई थीं. फिल्म की कहानी स्ट्रीट रैपर विवियन फर्नांडिज और नावेद शेख की जिंदगी पर आधारित थी.