scorecardresearch
 

पारस छाबड़ा का दिल जीतने के बाद बिग बॉस में जाना चाहती हैं आंचल, कही ये बात

मुझसे शादी करोगे में रोडीज विनर रहीं आंचल खुराना का पारस छाबड़ा संग अच्छा बॉन्ड देखने को मिला था. पारस ने फिनाले के दिन आंचल को अपने कनेक्शन के तौर पर सलेक्ट किया था.

Advertisement
X
आंचल खुराना
आंचल खुराना

Advertisement

मुझसे शादी करोगे की विनर आंचल खुराना ने शो में बतौर वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट एंट्री की थी. आंचल कम समय में पारस छाबड़ा का दिल जीतने में कामयाब रही थीं. आंचल रोडीज की विनर रही हैं. उनका कहना है कि वे बिग बॉस के अगले सीजन में जाना चाहती हैं.

बिग बॉस 14 में दिखेंगी आंचल खुराना?

पिकंविला से बातचीत में आंचल खुराना ने कहा- अभी बिग बॉस का अगला सीजन शुरू होने में समय है. अभी तो इंडस्ट्री कोरोना वायरस की वजह से बंद है. लेकिन अगर मुझे मौका मिला तो मैं बिग बॉस 14 में जरूर पार्टिसिपेट करूंगी.

View this post on Instagram

#quarantine #quarantineandchill #stayhome #helpyourself #helpeveryone #stayclean #stayhygenic #washyourhands #sanitizer #donttouchyourface #spreadkindness #finishcarona #mujhseshaadikaroge #colorstv #aanchalkhurana #mtv #roadies #roadieswinner #paraschhabra #splitsvilla #pahira #sidnaaz #viewers #letsfightthevirus #together #peaceandlove #india 🙏🙏✌️

Advertisement

A post shared by Aanchal Khurana (@iaanchalkhurana) on

इसके अलावा आंचल ने पारस छाबड़ा संग इक्वेशन पर भी बात की. आंचल का कहना है वे और पारस स्वयंवर शो से बतौर कपल नहीं अच्छे दोस्त बनकर निकले थे. आंचल ने कहा- हम इसे दोस्ती की तरह आगे लेकर जा रहे हैं. वो माहिरा शर्मा के साथ वीडियो शेयर करते हैं, जिसे वो अपनी अच्छी दोस्त कहते हैं. हम 10 दिनों में कम ही मिले हैं. ये दोस्ती के लिए काफी है. हम फ्लो के साथ जाएंगे. क्योंकि आपको प्यार सोचकर नहीं होता है.

शहनाज के साथ अपनी इक्वेशन पर बात करते हुए आंचल ने बताया कि उनकी पंजाब की कटरीना कैफ संग कभी बॉन्डिंग नहीं हो पाई. एक्ट्रेस ने कहा- मैं पूरा समय शो में पारस के साथ थी. हम खाने, वृंदावन, दिल्ली के बारे में बात करते थे. शहनाज ज्यादातर अंकिता से बात करती थी. हालांकि मैंने शहनाज गिल को बिग बॉस में काफी पसंद किया था.

Advertisement
Advertisement