बिग बॉस 13 में वीकेंड के वार में जबरदस्त धमाल देखने को मिला. घर से तीन कंटेस्टेंट्स बाहर हुए और नए खिलाड़ियों का एंट्रोडक्शन हुआ. पारस छाबड़ा और माहिरा शर्मा गेम के अगले पड़ाव में पहुंच गए हैं. वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट्स के घर में आने से कई टेढ़े ट्विस्ट देखने को मिलेंगे. अब 1 महीने बाद बिग बॉस 13 को अपना पहला कैप्टन मिलने वाला है.
अपकमिंग एपिसोड में बिग बॉस घरवालों को पूछेंगे कि वो ऐसे एक सदस्य का नाम लें जिन्हें गेम के अगले पड़ाव में देखकर वे खुश नहीं हैं. प्रोमो वीडियो में घरवाले आरती सिंह और माहिरा शर्मा का नाम लेते दिख रहे हैं. अंत में बिग बॉस सभी को करारा झटका देते हुए ऐलान करेंगे कि ये पूरी प्रकिया कैप्टेनसी टास्क की थी.
क्या माहिरा शर्मा बनीं पहली कैप्टन!
View this post on Instagram
Kon Jeeta Hoga Captaincy Task 😝❤️ Any Guesses ✌🏻😊 - Video Credit - @voot @endemol_shine
माहिरा के अगले पड़ाव में जाने से खुश नहीं घरवाले-सलमान खान
BB होम डिलीवरी टास्क में पारस छाबड़ा ज्यादा लड़कियों का सपोर्ट मिलने के बाद पहले फाइनलिस्ट बने. उन्होंने माहिरा शर्मा को अपने साथ अगले पड़ाव का साथी चुना. लेकिन माहिरा के शो में आगे जाने के कई खिलाड़ी खुश नहीं दिखे. खुद सलमान खान भी पारस की टीम के इस फैसले से निराश हैं. सलमान ने वीकेंड के वार में साफ कहा कि माहिरा को कम वोट मिले हैं. लेकिन उन्हें पारस अगले पड़ाव में लेकर चले गए इसलिए कोई एक लायक सदस्य माहिरा की जगह घर से एविक्ट होगा.