इस दीवाली शाहरुख खान की फिल्म 'हैप्पी न्यू ईयर' का मुकाबला किसी भारतीय फिल्म से नहीं है. शाहरुख को टक्कर देने हॉलीवुड के हीरो बेन अफलेक आएंगे. उनकी फिल्म 'गॉन गर्ल' दीवाली यानी 23 अक्टूबर को रिलीज हो रही है. 'गॉन गर्ल' जिलियन फ्लिन के इसी नाम से बेस्ट सेलिंग नॉवेल पर आधारित है. इस उपन्यास की अभी तक दुनियाभर में 60 लाख कॉपियां बिक चुकी हैं.
फिल्म को इंटरनेशनल मार्केट में काफी तारीफ भी मिल रही है. बेन अफलेक फिल्म में राइटर का रोल कर रहे हैं. उनकी पत्नी लापता हो जाती हैं और वह मीडिया की सर्कस में उलझकर रह जाते हैं. रोजामंड पाइक उनकी पत्नी का किरदार निभा रही हैं.
गॉन गर्ल अमेरिका में 3 अक्टूबर को रिलीज हो चुकी है. फिल्म को 'द सोशल नेटवर्क' और 'द क्युरियस केस ऑफ बेंजामिन बट्टन' फेम डायरेक्टर डेविड फिंचर ने डायरेक्ट किया है. इसे जमकर तारीफ मिल रही है.