बिग बॉस हाउस में जब से कंटेस्टेंट्स के कनेक्शंस आए हैं शो को नया एंगल मिला है. हिमांशी खुराना असीम रियाज का कनेक्शन बनकर आई हैं. शो में असीम-हिमांशी की लव स्टोरी देखने को मिल रही है. असीम ने नेशनल टीवी पर हिमांशी को शादी के लिए प्रपोज किया और आई लव यू बोला.
इन सबके बीच हिमांशी जिस तरह असीम को अपनी फीलिंग्स नहीं बता रही हैं. इससे साबित होता है कि हिमांशी इस रिश्ते को लेकर कोई भी जल्दबाजी नहीं करना चाहतीं. बीते एपिसोड में हिमांशी ने बताया कि उन्हें असीम का प्रपोजल फिल्मी लगा. हिमांशी का ये बिहेवियर एक्स कंटेस्टेंट सना खान को पसंद नहीं आ रहा है. उनका मानना है कि वे असीम को बेवकूफ बना रही हैं.
बिग बॉस-नागिन 4 की TRP में गिरावट, टॉप-5 में इस शो ने मारी एंट्री
सना खान ने ट्वीट कर लगाई हिमांशी की क्लास
सना खान ने ट्ववीट कर लिखा- हिमांशी जो भी रश्मि से बातें कर रही हैं वो बेवकूफाना है. वो असीम का गेम और उनकी इमेज बर्बाद कर रही हैं. क्योंकि हिमांशी की बातें लोगों और वोट्स को कंफ्यूज कर सकती हैं. अगर ऐसा था तो उन्हें घर में नहीं आना था.
Not liking wht Himanshi said 2day it’s so foolish of her 2 talk all tht to Rashmi now n spoil Asim’s game n image coz her words might confuse the audience n votes.If this was her concern she shouldn’t have come inside as his connection gv all kisses n later behave so pricey🙄
— Sana Khaan (@sanaak21) January 30, 2020
दूसरे ट्वीट में सना ने लिखा- हिमांशी शो में अपना मैटर क्लियर करने आई हैं और वे असीम को बेवकूफ दिखाना चाहती हैं. वो असीम के वोट्स को खतरे में डाल रही हैं. जब से हिमांशी शो में आई हैं अपने एक्स और उसके पेरेंट्स के बारे में ही बात कर रही हैं. लेकिन असीम के बारे में कुछ नहीं कह रहीं. सना ने असीम के भाई उमर रियाज के हिमांशी की बजाय बिग बॉस में जाने की बात की. एक्ट्रेस ने लिखा- काश हिमांशी की जगह उमर घर में जाते. वो असीम और उनके गेम को और स्ट्रॉन्ग करते.
हिमांशी को फिल्मी लगा असीम का प्रपोजल, रश्मि के सामने किया बड़ा खुलासा
Himashi came in to clear her matters n make Asim look like a fool. She is putting his votes in danger with her wrong choice of words 🙄From the time she walked in all we hearing is about her ex,ex -in laws n wht all she went through n her health but absolutely nothing abt Asim.
— Sana Khaan (@sanaak21) January 30, 2020
I wish @realumarriaz had gone in as his connection he is so sorted n humble. He would have added more value to Asim n his game #AsimRiaz #biggboss13
— Sana Khaan (@sanaak21) January 30, 2020