scorecardresearch
 

Bigg Boss 13: क्या असीम को बेवकूफ बना रही हैं हिमांशी? EX कंटेस्टेंट ने लगाए आरोप

Bigg Boss 13  हिमांशी खुराना का बिहेवियर एक्स कंटेस्टेंट सना खान को पसंद नहीं आ रहा है. उनका मानना है कि वे असीम को बेवकूफ बना रही हैं.

Advertisement
X
Bigg Boss 13 हिमांशी खुराना-असीम रियाज
Bigg Boss 13 हिमांशी खुराना-असीम रियाज

Advertisement

बिग बॉस हाउस में जब से कंटेस्टेंट्स के कनेक्शंस आए हैं शो को नया एंगल मिला है. हिमांशी खुराना असीम रियाज का कनेक्शन बनकर आई हैं. शो में असीम-हिमांशी की लव स्टोरी देखने को मिल रही है. असीम ने नेशनल टीवी पर हिमांशी को शादी के लिए प्रपोज किया और आई लव यू बोला.

इन सबके बीच हिमांशी जिस तरह असीम को अपनी फीलिंग्स नहीं बता रही हैं. इससे साबित होता है कि हिमांशी इस रिश्ते को लेकर कोई भी जल्दबाजी नहीं करना चाहतीं. बीते एपिसोड में हिमांशी ने बताया कि उन्हें असीम का प्रपोजल फिल्मी लगा. हिमांशी का ये बिहेवियर एक्स कंटेस्टेंट सना खान को पसंद नहीं आ रहा है. उनका मानना है कि वे असीम को बेवकूफ बना रही हैं.

बिग बॉस-नागिन 4 की TRP में गिरावट, टॉप-5 में इस शो ने मारी एंट्री

Advertisement

सना खान ने ट्वीट कर लगाई हिमांशी की क्लास

सना खान ने ट्ववीट कर लिखा- हिमांशी जो भी रश्मि से बातें कर रही हैं वो बेवकूफाना है. वो असीम का गेम और उनकी इमेज बर्बाद कर रही हैं. क्योंकि हिमांशी की बातें लोगों और वोट्स को कंफ्यूज कर सकती हैं. अगर ऐसा था तो उन्हें घर में नहीं आना था.

दूसरे ट्वीट में सना ने लिखा- हिमांशी शो में अपना मैटर क्लियर करने आई हैं और वे असीम को बेवकूफ दिखाना चाहती हैं. वो असीम के वोट्स को खतरे में डाल रही हैं. जब से हिमांशी शो में आई हैं अपने एक्स और उसके पेरेंट्स के बारे में ही बात कर रही हैं. लेकिन असीम के बारे में कुछ नहीं कह रहीं. सना ने असीम के भाई उमर रियाज के हिमांशी की बजाय बिग बॉस में जाने की बात की. एक्ट्रेस ने लिखा- काश हिमांशी की जगह उमर घर में जाते. वो असीम और उनके गेम को और स्ट्रॉन्ग करते.

हिमांशी को फिल्मी लगा असीम का प्रपोजल, रश्मि के सामने किया बड़ा खुलासा

Advertisement
Advertisement