Khatron Ke Khiladi 9: बिग बॉस 12 के फर्स्ट रनरअप श्रीसंत इन दिनों खतरों के खिलाड़ी-9 में नजर आ रहे हैं. शो की शूटिंग पहले से ही अर्जेंटीना में हो चुकी है. 5 जनवरी को शो का प्रीमियर एपिसोड कलर्स पर ऑनएयर हुआ. श्रीसंत पहले स्टंट में शानदार प्रदर्शन कर सुरक्षित हो गए थे. लेकिन उन्हें ये पहला स्टंट काफी भारी पड़ गया.
स्टंट को श्रीसंत ने फुर्तीले तरीके से अंजाम दिया था. लेकिन इसे करने के बाद उनका पैर बुरी तरह से घायल हो गया था. दरअसल, टास्क के दौरान श्रीसंत के पैरों पर मेंढक और चीटियों को छोड़ा गया था. इन चीटियों ने श्रीसंत के पैर पर इतनी जोर से हमला किया वे दूसरे दिन स्टंट के दौरान नजर नहीं आए. उन्हें डॉक्टरों ने आराम की सलाह दी थी.
क्रिकेटर की पत्नी ने ट्विटर के श्रीसंत के चोटिल पैर की दर्दनाक फोटो शेयर की है. चीटियों के काटने के बाद श्रीसंत के पैर की जो दशा हुई, वो किसी को भी चौंका सकती है. फोटो में उनके पैर पर निकले छोटे-छोटे दाने साफ देखे जा सकते हैं. सोशल मीडिया पर फैंस श्रीसंत की ये तस्वीर देखकर शॉक्ड हैं.
Condition of @sreesanth36 's leg after his first stunt of KKK due to fire ant bites. pic.twitter.com/pIfpb9UOgZ
— Bhuvneshwari Sreesanth (@Bhuvneshwarisr1) January 6, 2019
#SreeFam❤️😍
Show your love for Sree Santh & don't forget to watch Khatron Ke Khiladi 9 starting tonight at 9 PM@ColorsTV @Bhuvneshwarisr1
#JigarPeTrigger #KKK9 pic.twitter.com/yPwEglFPKU
— Sreesanth Universe 💪💪🏏🏏 (@SreesanthFC2) January 5, 2019
All about yesterday night picture
This time gave some screen space Becuase they invited #Sreesanth @Bhuvneshwarisr1 and showed some love towards kids 🤗🤗#SreeFam pic.twitter.com/AJNCb68Ohh
— #sreeFam 🏏 (@Sreekan78617252) January 7, 2019
Keep em coming baby 😘 #Love #SreeFam #mylife pic.twitter.com/hZfnQfc8zW
— Bhuvneshwari Sreesanth (@Bhuvneshwarisr1) January 5, 2019
Will @zainimam01 be able to complete this stunt successfully? #KKK9 #JigarPeTrigger pic.twitter.com/ntrJDHWOfX
— COLORS (@ColorsTV) January 5, 2019
बता दें, बिग बॉस में श्रीसंत पर टास्क ना करने का आरोप लगता था. एक इंटरव्यू में रोहित शेट्टी से श्रीसंत की Khatron Ke Khiladi 9 जर्नी पर सवाल पूछा गया था. तब उन्होंने क्रिकेटर की तारीफ की थी. उनका कहना था कि बिग बॉस का तो नहीं पता, लेकिन खतरों में श्रीसंत ने बेहतरीन तरीके से स्टंट को अंजाम दिया.