कौन कहता है कि चमत्कार नहीं होते हैं? बॉलीवुड फिल्मों में कुछ भी हो सकता है, यकीन नहीं आता तो इस वीडियो में देखिए कैसे कुछ बॉलीवुड फिल्मों ने मेडिकल साइंस को दरकिनार करते हुए अजूबे किए हैं.
बॉलीवुड में सबसे ज्यादा चमत्कार तो अपने मिथुन दा (मिथुन चक्रवर्ती) की फिल्मों में हुए हैं, कभी उनके मरने के बाद दिमाग फिल्म की हिरोइन में लगा दिया जाता है तो कभी सांप काटने के बाद उनके शरीर से अपना जहर निकालने खुद चला आता है. इस वीडियो में बॉलीवुड के इस अवैज्ञानिक रूप का मजाक उड़ाया गया है.
चमत्कार के मामले में टॉलीवुड ने तो बॉलीवुड को भी पीछे छोड़ दिया है. इस वीडियो के आखिरी दो सीन्स तेलुगू फिल्म 'हृदया कलेयम' से लिए गए हैं, ये फिल्म टॉप भारतीय फिल्मों का स्पूफ है. इस वीडियो को देखकर आप हंसते-हंसते लोटपोट हो जाएंगे. आजकल इसे फेसबुक ट्विटर पर खूब शेयर किया जा रहा है. यूट्यूब पर इसे एक लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं.
आप भी देखें यह वीडियोः