>केंद्र में सत्ता परिवर्तन हो चुका है और केंद्र की मोदी सरकार काले धन पर काम कर रही है. लेकिन जल्द ही बॉलीवुड का एक हीरो भी परदे पर काले धन के खिलाफ जंग लड़ता नजर आएगा. यह हीरो और कोई नहीं बल्कि अजय देवगन हैं. वे 2011 की अपनी हिट फिल्म सिंघम के सीक्वल सिंघम रिटर्न्स के साथ लौट रहे हैं.
फिल्म सिंघम2 का ट्रेलर आज रिलीज हो गया. इसमें अजय देवगन अपने चिर परिचित एक्शन अवतार में नजर आ रहे हैं. साथ में शेर की दहाड़ तो है ही. विलेन के रोल में अमोल गुप्ते हैं. वह किसी गॉडमैन और नेता का मिला जुला रूप दिखा रहे हैं. करीना कपूर की शोखियों की भी झलक मिल रही है फिल्म के पहले ट्रेलर से.
फिल्म 15 अगस्त को रिलीज हो रही है और इसे रोहित शेट्टी ने डायरेक्ट किया है. मुंबई पुलिस फोर्स का डीसीपी बाजीराव सिंघम फिल्म के पहले पार्ट में जहां देश में भ्रष्टाचार के मुद्दे से लड़ता नजर आया था, इस बार वह काले धन के मुद्दे पर जंग लड़ेगा. यह मुद्दा काफी गर्म है और माना जा रहा है कि जनता इससे खुद को जोड़ने में सफल हो सकेगी. देखें पिछली बार 100 करोड़ रु. कमाने वाली इस ऐक्शन फिल्म का सीक्वल इस बार कामयाबी के क्या झंडे गाड़ता है.
देखें फिल्म सिंघम2 का पहला ट्रेलर