scorecardresearch
 

आमिर खान के 'दंगल' के ट्रेलर के लिए कुछ ये कहा सलमान ने

बॉलीवुड में आमिर खान और सलमान खान बहुत अच्छे दोस्त माने जाते हैं. लेकिन सलमान ने आमिर की फिल्म 'दंगल' के ट्रेलर के बारे में कुछ ऐसा कह दिया है जो शायद आमिर को पसंद ना आए.

Advertisement
X
सलमान खान और आमिर खान
सलमान खान और आमिर खान

Advertisement

कुछ दिनों पहले आई आमिर खान के 'दंगल' के ट्रेलर ने सबको हैरान कर दिया था. सबको ये ट्रेलर काफी पसंद आई. लोग फिल्म के लिए अपनी एक्साइटमेंट को रोक नहीं पा रहे हैं.

लेकिन आमिर के खास दोस्त सलमान ने फिल्म के लिए कुछ ऐसा कह दिया है, जो शायद आमिर को पसंद ना आए. दरअसल सलमान मनाली में 'ट्यूबलाइट' की शूटिंग के दौरान फिल्म का ट्रेलर देख रहे थे और सूत्रों की माने तो ट्रेलर देख कर सलमान ने कहा कि फिल्म के कुछ सीन 'सुल्तान' से मिलते-जुलते हैं.

'दंगल' में आमिर ने हरियाणवी में बात की है, जो 'सुल्तान' में सलमान की भी भाषा थी. साथ ही कुश्ती और स्कूटर के कुछ सीन भी 'सुल्तान' से मेल खा रहे हैं. पहले ये खबरें आ रही थी कि 'सुल्तान' का ट्रेलर देख कर आमिर डर गए थे क्योंकि 'सुल्तान' और 'दंगल' की काफी चीजें मिलती-जुलती थी. इसके बाद आमिर ने 'दंगल' के स्क्रिप्ट में बदलाव भी किया था.

Advertisement

एक इंटरव्यू के दौरान जब सलमान से कहा गया कि आमिर 'सुल्तान' के ट्रेलर को देख कर डर गए हैं. इस पर सलमान ने कहा था, 'उन्हें डरने की क्या जरूरत है. उनके पास 'दंगल' है. मैंने उनकी स्क्रिप्ट पढ़ी है. वो बहुत अच्छी है. मुझे मौका मिलता तो मैं पहले 'सुल्तान' करता फिर 'सुल्तान का दंगल'.

MAMI फेस्टिवल के दौरान आमिर से जब इस बारे में पूछा गया तो उनका कहना था, 'मैं इस बारे में कुछ नहीं कहना चाहता. जब लोग फिल्म देखेंगे तब खुद समझ जाएंगे.'

बता दें, 'दंगल' 23 दिसंबर को रिलीज हो रही है. इसमें आमिर पहलवान महावीर फोगट के किरदार में नजर आएंगे.

Live TV

Advertisement
Advertisement