scorecardresearch
 

'वीरे दी वेडिंग' के लिए इस तरह तैयारी कर रही हैं करीना कपूर खान

फिल्म ‘वीरे दी वेडिंग’ के लिए करीना कपूर खान ने तैयारियां शुरू कर दी हैं.

Advertisement
X
करीना कपूर खान
करीना कपूर खान

Advertisement

करीना कपूर खान सितंबर से शुरू होने वाली फिल्म ‘वीरे दी वेडिंग’ की तैयारियों में अब जुट गई हैं. फिल्म ‘वीरे दी वेडिंग’ की शूटिंग अक्टूबर से शुरू होने वाली हैं, लेकिन शूटिंग से पहले फिल्म की वर्कशॉप आयोजित की जाएगी, जिसमें करीना कपूर के साथ-साथ सोनम कपूर और स्वरा भास्कर भी हिस्सा लेंगी.

सूत्रों के अनुसार, 'करीना ने हाल ही में एक हेअर ड्रेसिंग चेन के कैंपेन और दो मैगजीन के कवर पेज के लिए शूट किया हैं. अब बेबो ‘वीरे दी वेडिंग’ के लिए वर्कशॉप में जाएंगी. सितंबर से इस फिल्म की तैयारी शुरू हो रही है जिसमें सोनम और स्वरा के साथ करीना स्क्रिप्ट रिडींग और डायलॉग डिलिवरी जैसे सेशन अटेंड करेंगी.

फिल्म ‘वीरे दी वेडिंग’ एकता कपूर और रिहा कपूर के प्रोडक्शन में बन रही है. मॉडर्न भारतीय महिला पर बन रही यह फिल्म एक कॉमेडी फिल्म हैं. निधी मेहरा और मेहूल सुरू द्वारा लिखी गई इस फिल्म को शशांका घोष निर्देशित करेंगी. फिल्म में करीना कपूर खान, सोनम कपूर, स्वरा भास्कर और शिखा तलसानिया की महत्वपूर्ण भूमिकाएं हैं.

Advertisement
Advertisement