कोरोना के चलते नेशनल लॉकडाउन के बाद अब अनलॉक की प्रक्रिया भी शुरु हो चुकी है. जहां कई स्टार्स घर में रहकर काफी बोर हो चुके हैं वही कई स्टार्स ऐसे भी हैं जो अपने फैंस का मनोरंजन करते रहते हैं. कार्तिक आर्यन भी इंस्टाग्राम पर अपनी थ्रोबैक फोटोज और वीडियोज सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं. हाल ही में उन्होंने एक मजेदार तस्वीर शेयर की है जिसमें वे अपने पेरेंट्स के साथ नजर आ रहे हैं.
इस तस्वीर में कार्तिक अपनी मां के हाथों से कुछ खाते हुए नजर आ रहे हैं. साथ में उनके पिता भी मौजूद हैं. ऐसा लग रहा है जैसे कार्तिक किसी एक्जाम में जाने से पहले तैयारी कर रहे हैं हालांकि कार्तिक के कैप्शन ने इस तस्वीर को एक अलग ही एंगल दे दिया है. कार्तिक ने इस तस्वीर के कैप्शन में लिखा, पीएम मोदी के संबोधन के लिए तैयारियां करते हुए. कार्तिक के इस कैप्शन पर कई फैंस ने उन्हें फनी बताया और उनके सेंस ऑफ ह्यूमर की तारीफ की.
View this post on Instagram
कई फिल्मों में काम कर रहे हैं कार्तिक
वर्कफ्रंट की बात करें तो कार्तिक आर्यन की पिछली फिल्म लव आजकल थी. इस फिल्म को इम्तियाज अली ने डायरेक्ट किया था और इस फिल्म में वे सारा अली खान के अपोजिट नजर आए थे. इसके अलावा वे फिल्म भूलभुलैया 2 में काम कर रहे हैं. ये फिल्म अक्षय कुमार, अमीषा पटेल और विद्या बालन की फिल्म भूलभुलैया का सीक्वल है. इस फिल्म में कार्तिक कियारा आडवाणी के साथ नजर आएंगे.
वे अभिषेक बच्चन और जॉन अब्राहम स्टारर दोस्ताना के सीक्वल में भी काम कर रहे हैं. इस फिल्म में कार्तिक जाह्नवी कपूर के साथ नजर आएंगे. दोस्ताना की तरह ही दोस्ताना 2 भी करण जौहर के बैनर तले बन रही है. हालांकि लॉकडाउन के चलते इन फिल्मों पर काम ठप्प पड़ा हुआ है.